भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में टीम इंडिटा को 7 विकेट से रौंद दिया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए थे। केएल राहुल ने 92 गेंद में नाबाद 112 रन ठोके। हालांकि उनकी पारी बेकार चली गई। न्यूजीलैंड ने 285 रन के टारगेट को 15 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
डेरिल मिचेल ने 117 गेंद में नाबाद 131 रन जड़े, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया है। वडोदरा में खेला गया पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीता था। उस मैच में भी मिचेल ने 84 रन बनाए थे। ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-2 पर काबिज मिचेल ने राजकोट में भी भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की और अपने करियर का आठवां वनडे शतक पूरा करने के बाद कीवी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली या रोहित शर्मा, सबसे ज्यादा उम्र में कौन नंबर-1 बना है?
गेंदबाजों ने किया निराश
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 70 रन की ओपनिंग साझेदारी की। रोहित (24) बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। उनके जाने के बाद गिल (56), श्रेयस अय्यर (8) और विराट कोहली (23) भी चलते बने। भारतीय टीम 118 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। यहां से केएल राहुल ने एक छोर संभाला और शतक जड़कर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि गेंदबाजों की नाकामी के कारण यह नाकाफी साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ तीसरा वनडे शतक लगाया, अब सिर्फ डिविलियर्स हैं आगे
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स को 46 रन पर निपटा दिया था लेकिन मिचेल और विल यंग (87) ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को मुकाबले से बाहर कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने शुरुआत में ही 1-1 विकेट चटकाए। मगर बाद में वे सफलता नहीं दिला पाए। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 82 रन खर्चे। उनके हाथ एक सफलता लगी। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी खाली हाथ रहे।