logo

ट्रेंडिंग:

भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस बनेगा बॉस? दुबई स्टेडियम का यह है सच

एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर होनी है। क्या इस महामुकाबले का नतीजा टॉस तय करेगा? जानिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का सच।

India vs Pakistan Asia Cup

कुलदीप यादव और सैम अयूब। (Photo Credit: ACC/X)

एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में आज (14 सितंबर) भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की शुरुआत जोरदार रही है। भारत ने अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, तो वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों में बिग हिटर्स की भरमार है, जिससे कड़ाकेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। हालांकि दुबई के रिकॉर्ड को देखें तो काफी हद तक मैच का नतीजा टॉस के समय ही तय हो जाएगा। ऐसा क्यों? आइए आंकड़ों से समझते हैं।

दुबई में टॉस बनता है बॉस

दुबई के मैदान पर टी20 में टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती आई हैं, जो काफी फायदेमंद रहा है। यहां रन चेज आसान होता है। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हुए अब तक तीनों मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने ही जीते हैं। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। वहीं टीम इंडिया ने 2022 टी20 एशिया कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। इसके बाद पाक टीम ने सुपर-4 में भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

 

भारत-पाकिस्तान के बीच 2014 से टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 8 बार टकराई हैं, जिसमें 7 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इस बार भी दोनों टीमों की रणनीति टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने की ही रहेगी। देखना अहम होगा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को सिक्के का साथ मिलता है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच फ्री में कहां देखें? मोबाइल पर यहां नहीं लगेगा पैसा

 

UAE के खिलाफ टॉस के दौरान सिक्का उछालते भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव। (Photo Credit: BCCI/X)

यह भी पढ़ें: 5 अनजान पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम

पेसर या स्पिनर, किसका रहेगा दबदबा?

दुबई की पिच पर एशिया कप 2205 में अब तक स्पिनरों का बोलबाला रहा है। भारत ने UAE के खिलाफ 3 स्पिनर उतारे थे। वहीं पाकिस्तान की टीम भी ओमान के सामने कई स्पिनिंग विकल्प के साथ उतरी थी। आज भी दोनों टीमें तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों पर भरोसा दिखा सकती हैं। हालांकि इसके उलट पिछले दो सालों में दुबई में हुए 36 टी20 मैचों में तेज गेंदबाजों ने स्पिनरों से ज्यादा विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजों ने 441 में से 271 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। दूसरी तरफ स्पिनर ज्यादा किफायती रहे हैं। तेज गेंदबाजों ने जहां प्रति ओवर 8.36 रन खर्च किए हैं, वहीं स्पिनरों ने 7.03 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।

भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI:

भारत - शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

 

पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आग (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap