logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप हमारा है... भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में भी पीटा

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Tilak Varma vs Pakistan

तिलक वर्मा। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम एशिया कप 2025 फाइनल की महाजंग जीत गई है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने 147 रन का टारगेट रखा था, जिसे भारत ने 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की खिताबी जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे। तिलक ने 53 गेंद में नाबाद 69 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने विनिंग बाउंड्री लगाई।

 

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 20 रन पर टॉप-3 बल्लेबाजों को खो दिया था। अभिषेक शर्मा (5), कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (12) पवेलियन लौट चुके थे। यहां से छोटा सा दिखने वाला टारगेट मुश्किल लग रहा था लेकिन तिलक वर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए टीम इंडिया की नैया पारी लगा दी। तिलक को संजू सैमसन और शिवम दुबे का अच्छा साथ मिला। संजू ने 21 गेंद में 24 जबकि शिवम दुबे ने 22 गेंद में 33 रन बनाए।

 

यह भी पढ़ें: बुमराह ने रऊफ का विकेट लेने के बाद यूं किया सेलिब्रेट, फाइन लगना तय!

 

 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को क्या हुआ, पाक के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं उतरे?

आखिरी ओवर में चाहिए थे 10 रन

भारतीय टीम ने रन चेज में 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए थे। उसका रन रेट 6 से भी कम था और जरूरी रन रेट 10 के पार पहुंच चुका था। टीम इंडिया को जीत के लिए 6 ओवर में 64 रन चाहिए थे। 15वां ओवर लेकर आए हारिस रऊफ का स्वागत शिवम दुबे ने चौके के साथ किया। तिलक वर्मा ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर चौका और फिर आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा। दोनों ने रऊफ के खिलाफ 17 रन बटोर लिए। इसके बाद शिवम दुबे ने अगले ओवर में अबरार अहमद को पहली गेंद पर छक्का जड़ा। यहीं से मैच का रुख भारतीय टीम की ओर मुड़ा।

 

तिलक और शिवम सहजता से बैटिंग करते हुए भारत को लक्ष्य के करीब लेकर गए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम छक्का लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर कैच आउट हुए। अब भारतीय टीम को आखिरी 6 गेंद में 10 रन बनाने थे। तिलक ने हारिस रऊफ की पहली गेंद पर 2 रन चुराए और दूसरी गेंद को छक्के के लिए भेज मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया। उन्होंने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्कोर बराबर किया और फिर रिंकू ने चौका जड़कर भारत को चैंपियन बना दिया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भी हराया था। हारिस रऊफ ने 3.4 ओवर में 50 रन लुटाए। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने घातक गेंदबाजी की। फहीम ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए।

भारतीय स्पिनरों की फिरकी पर थिरके पाकिस्तानी बल्लेबाज

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। साहिबजादा फरहान और फखर जमान की ओपनिंग जोड़ी ने 9.4 ओवर में 84 रन की साझेदारी कर डाली। साहिबजादा ने 38 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। उन्हें आउट कर वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कुलदीप यादव ने सैम अयूब (14) का विकेट झटका। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 113 के स्कोर पर गिरा।

 

वरुण, कुलदीप और अक्षर की तिकड़ी ने यहां से शिकंजा कसना शुरू किया और लगातार अंतराल पर पाकिस्तान को झटके दिए। इस स्पिन की तिकड़ी ने 113/2 के स्कोर से पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन कर दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह आए और पाकिस्तान के आखिरी दो विकेट लेकर उसकी पारी 146 पर समेट दी। कुलदीप यादव ने स्पिन का जलवा बिखेरते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। वरुण ने 30 रन देकर 2, जबकि अक्षर ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बुमराह ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap