logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप पर होता रहा बवाल, बॉक्सिंग से लेकर टेनिस तक में छाया भारत

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर काफी बवाल हुआ। कई दिन इसी पर चर्चा चली। उधर अन्य खेलों में भारत ने झंडे गाड़ दिए लेकिन किसी ने नोटिस नहीं किया।

India Pakistan Cricket Match vs Other Sports

पाकिस्तान के खिलाफ शॉट खेलते तिलक वर्मा और गोल्ड मेडल के साथ मीनाक्षी हुड्डा। (Photo Credit: PTI, Narendra Modi/X)

एशिया कप 2025 में रविवार (14 सितंबर) को हुए भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर जमकर हंगामा देखने को मिला। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से खेलने के फैसले को लेकर सरकार और BCCI को लोगों ने जमकर सुनाया। देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस पर प्रदर्शन भी हुआ। सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से भारत-पाकिस्तान मैच की ही चर्चा रही। यूजर्स ने इस मुकाबले को बायकॉट करने की अपील की और साथ ही सरकार और क्रिकेट बोर्ड की लानत-मलामत की। मगर इस बवाल के बीच भारत ने जो अन्य खेलों में सफलता हासिल की उसकी चर्चा कम रही।

बॉक्सिंग में आए दो गोल्ड मेडल

ग्रेट ब्रिटेन के लिवरपूल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने दो दिन में दो गोल्ड जीत लिए। जैस्मिन लंबोरिया ने शनिवार (13 सितंबर) को 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया। जूलिया पर जैस्मिन की यह जीत इसलिए बेहद खास हो जाती है, क्योंकि जूलिया पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडलिस्ट रही थीं।

 

जैस्मिन की ऐतिहासिक जीत के बाद मीनाक्षी हुड्डा ने भी गोल्ड जीता। मीनाक्षी ने रविवार को 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की नजिम काईजीबे को 4-1 से हराया। उनके गोल्ड जीतने के बाद भारत ने 4 मेडल (2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज) के साथ अपना अभियान समाप्त किया। ये सभी मेडल महिला बॉक्सरों ने जीते, जबकि पुरुष बॉक्सर खाली लौटे।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच में खाली रही सीट, बायकॉट का असर या कुछ और?

 

डेविस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत

भारतीय टेनिस टीम ने शनिवार को डेविस कप 2026 के क्वालिफायर में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। डेविस कप 2025 के वर्ल्ड ग्रुप-1 मुकाबले में भारत ने मेजबान स्विट्जरलैंड को 3-1 से मात दी, जो पिछले 32 साल में किसी यूरोपीय टीम के खिलाफ विदेश में पहली जीत रही। सुमित नागल ने हेनरी बर्नेट को 6-1, 6-3 से हराकर भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई।

 

यह भी पढ़ें: 'यह जीत सेना को समर्पित...' पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बोले सूर्या

सुमित नागल। (Photo Credit: PTI)

भारत ने पहले दिन (शुक्रवार) दोनों सिंगल्स मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई थी। डेविस कप डेब्यू कर रहे दक्षिणेश्वर सुरेश ने जेरोम काइम को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 (5) से हराया था, जबकि सुमित नागल ने मार्क-एंड्रिया ह्यूस्लर को 6-3, 7-6(4) को मात दी थी। इसके बाद डबल्स मुकाबले में एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलीपल्ली भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा, जिससे स्कोर 2-1 हो गया था। सुमित ने रिवर्स सिंगल्स में जीत दर्ज कर निर्णायक बढ़त दिलाई और भारत को 2026 क्वालिफायर का टिकट मिल गया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap