रविवार को दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है। मैच का प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से होगा। इस बीच प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा और आरती की गई।
फैंस और मेले में मौजूद भक्तों ने खड़े होकर इस पूजा में भाग लिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसको लेकर एक वीडियो जारी की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महिलाओं ने महाकुंभ आरती के दौरान भारतीय टीम की जीत के लिए गंगा आरती की। वहीं, कोलकाता में भी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए हवन किया गया।
वाराणसी के मंदिर में भी विशेष हवन-पूजन
इसके अलावा भारत की जीत के लिए वाराणसी के प्राचीन मंदिर में भी विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम की जीत की कामना की। वाराणसी में क्रिकेट प्रशंसकों ने भगवान के मंदिर में हवन-पूजन कर बैट, बॉल, ग्लव्स और पोस्टर रखकर विशेष अर्चना की।
यह भी पढ़ें: LIVE: पाकिस्तान की हालत खराब, बाबर के बाद इमाम भी OUT
विजय तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं
फैंस ने क्रिकेट प्लेयर्स के पोस्टर पर विजय तिलक लगाकर उनके लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि इस जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री करना आसान हो जाएगा।
पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला आन की लड़ाई है। भारत ने इस मैच में धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है, पाकिस्तान करारी हार के साथ। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति जैसा है। अगर वे हारते हैं, तो टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा। इससे पहले वाले मैच में भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की थी।