भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज (19 दिसंबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ में पिछला मैच धुंध और खराब AQI के चलते रद्द हो गया था, जिससे साउथ अफ्रीका के पास सीरीज ड्रॉ कराने का मौका बन गया है।
साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे सीरीज को भी निर्णायक मुकाबले तक लेकर गई थी। अब वह अहमदाबाद में जीत दर्ज कर इस यादगार दौरे का सुखद अंत करना चाहेगी। दूसरी ओर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम कोई चूक नहीं करना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड की नजरें टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज जीत कर अपना मनोबल बढ़ाने पर होगी।
यह भी पढ़ें: कोहरे की वजह से रद्द हुआ चौथा टी20 मैच, टिकट रिफंड पर BCCI ने क्या कहा?
अहमदाबाद पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह मानी जाती है। गेंद अच्छी उछाल और गति के साथ बल्ले पर आती है, जिससे बैटर्स के लिए शॉट खेलना आसान होता है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरू में दूधिया रोशनी में कुछ मदद मिल सकती है। स्पिनर्स के उतने कारगर रहने की संभावना कम है। वे मिडिल ओवर्स में कुछ प्रभाव डाल सकते हैं। टॉस फैक्टर की बात करें तो अहमदाबाद में इसका उतना असर नहीं रहेगा। यहां आसानी से टोटल डिफेंड किए जाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जब नाथन लियोन ने तोड़ा रिकॉर्ड तो कुर्सी क्यों फेंकने लगे ग्लेन मैकग्रा?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा/वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका - क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मारक्रम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉ़श, केशव महाराज/जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन