logo

ट्रेंडिंग:

साउथ अफ्रीका ने किया हिसाब बराबर, मुल्लांपुर में टीम इंडिया को दी करारी शिकस्त 

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 51 रन से हरा दिया। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

India vs South Africa T20

शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 51 रन से करारी शिकस्त दी है। कटक में 101 रन की बड़ी हार के बाद प्रोटियाज टीम ने धमाकेदार वापसी की और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर भारतीय टीम को 162 पर समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से सिर्फ तिलक वर्मा ही चल पाए। नंबर-5 पर उतरे तिलक ने आखिरी विकेट के रूप में आउट होने से पहले 34 गेंद में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली।

 

विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। शुभमन गिल खाता खोले बगैर ही स्लिप में कैच देकर चलते बने। विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा (8 गेंद में 17 रन) को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। अक्षर पटेल को नंबर-3 भेजा गया, जो बैकफायर कर गया। अक्षर 21 गेंद खेलकर 21 रन ही बना पाए।

 

कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर से फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए। हार्दिक पंड्या का आज बल्ला नहीं चला और वह 23 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जितेश शर्मा ने 17 गेंद में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए और डेथ ओवरों मे तिलक का कुछ देर तक साथ दिया लेकिन यह नाकाफी था। साउथ अफ्रीका की ओर से ऑटनील बार्टमैन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं लुंगि एनगिडी, मार्को यानसन और लुथो सिपाम्ला को 2-2 सफलता मिली।

 

यह भी पढ़ें: 7 वाइड, ओवर में 13 गेंद, मुल्लांपुर में गेंदबाजी करना भूले अर्शदीप सिंह

बुरी तरह से पिटे अर्शदीप-बुमराह

पहले बल्लेबाज का न्योता मिलने पर साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। क्विंटन डीकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने 4 ओवर में 38 रन बटोरे। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के विकेट लेने में असफल रहने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पांचवें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव किया और वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई। चक्रवर्ती ने आते ही पहली गेंद पर हेंड्रिक्स (8) को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि इससे टीम इंडिया को कोई राहत नहीं मिली, क्योंकि डीकॉक ने कप्तान एडन मारक्रम (29) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं UP के वे 12 खिलाड़ी जिनके लिए IPL ऑक्शन में लगेगी बोली? 

 

डीकॉक 90 गेंद में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेलकर 16वें ओवर में आउट हुए। अगले ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (14) भी चलते बने। टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका को 200 के नीचे रोकना का मौका था लेकिन डोनोवन फरेरा (16 गेंद में 30 रन) और डेविड मिलर (12 गेंद में 20 रन) ने आखिरी 3 ओवर में 49 रन लगाकर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 45 रन खर्चे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap