भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (14 दिसंबर) को धर्मशाला में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने सूर्या के फैसले को सही साबित करते हुए साउथ अफ्रीका को महज 117 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा की 18 गेंद में 35 रन की तूफानी पारी की मदद से भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 118 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।
हर्षित-अर्शदीप ने पावरप्ले में ढाया कहर
पिछले मैच में बुरी तरह से पिटे अर्शदीप ने धमाकेदार वापसी की और पहले ही ओवर में रीजा हेड्रिक्स (0) का विकेट झटककर भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई। दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने क्विंटन डीकॉक (1) को चलता कर दिया। साउथ अफ्रीकी टीम इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि हर्षित ने अपने अगले ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (2) को भी पवेलियन भेज दिया। हर्षित और अर्शदीप की कहर बरपाती गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका का स्कोर 7/3 कर दिया था।
यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप में भारत की दूसरी जीत, पाकिस्तान को 90 रन से रौंदा
कप्तान एडन मारक्रम ने एक छोर पर खड़े होकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मिडिल ओवरों में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर उनके इरादे सफल नहीं होने दिए। मारक्रम को छोड़कर सिर्फ डोनोवन फरेरा (20) और एनरिक नॉर्खिये (12) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। आखिर में मारक्रम 46 गेंद में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर 19वें ओवर में 8वें विकेट के रूप में आउट हुए। उनका विकेट 133 के स्कोर पर गिरा। कुलदीप यादव ने आखिरी ओवर में नॉर्खिये और ओटनील बार्टमैन के विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी पारी 117 रन पर समेट दी।
यह भी पढ़ें: बिश्नोई-चाहर छोड़िए, यह 21 साल का स्पिनर कर सकता है बड़ा धमाका
अर्शदीप ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप को भी 2-2 सफलता मिली। वहीं हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के खाते में 1-1 विकेट रहे।
अभिषेक-गिल ने 5 ओवर में खत्म कर दिया मैच
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक-गिल ने पहले 5 ओवर में ही आधे से ज्यादा रन बना दिए। अभिषेक पावरप्ले के आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके आउट होने के बाद गिल धीमे पड़ गए। गिल ने पावरप्ले में 14 गेंद में 20 रन बनाए थे। अगली 14 गेंद में उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुरू में समय लेने के बाद 16वें ओवर में लुंगी एनगिडी को लगातार दो चौके मारे। हालांकि अगली ही गेंद पर वह फाइन लेग पर कैच दे बैठे। हालांकि इससे मैच के परिणाम पर असर नहीं पड़ने वाला था।
टीम इंडिया जीत से महज 9 रन दूर थी। शिवम दुबे ने अगले ओवर की चौथी गेंद पर चौका और फिर छक्का जड़कर भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वह 4 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने 34 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए।