शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की है। अहमदाबाद में सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 140 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी। अब उसने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम को हराकर उसका सूपड़ा साफ कर दिया है।
टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने मुकाबले के पांचवें दिन (14 अक्टूबर) के पहले सेशन में हासिल कर लिया। ओपनर केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 518/8 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को 270 रन की बढ़त मिली और कप्तान शु्भमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। फॉलोऑन खेलते हुए कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मगर वे अपनी टीम को बड़ी बढ़त नहीं दिला पाए, जिससे भारत को छोटा टारगेट मिला।
यह भी पढ़ें: हॉकी में भारत-पाकिस्तान मैच, 'नौ-हैंडशेक' पर क्या बोला पाक?
कुलदीप,यशस्वी और शुभमन बने जीत के हीरो
भारत की जीत के स्टार कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल रहे। कुलदीप ने मैच में 8 विकेट झटके। कुलदीप ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारत की पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 175, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली थी। साई सुदर्शन के लिए भी यह टेस्ट मैच अच्छा गुजरा। उन्होंने पहली पारी 87 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज
वेस्टइंडीज के लिए कैम्पबेल-होप ने जड़े शतक
वेस्टइंडीज की टीम इस पूरे दौरे पर संघर्ष करती नजर आई। उसने अहमदाबाद में ढाई दिन में हथियार डाल दिए थे। यहां दिल्ली में जब उसे भारत ने फॉलोऑन के लिए मजबूर किया, तब लग रहा था कि वह तीसरे दिन तक घुटने टेक देगी लेकिन जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने बेहतरीन फाइट दिखाई, जिससे मुकाबला पांचवें दिन तक गया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कैम्पबेल-होप ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की पार्टनरशिप कर वेस्टइंडीज को पारी हार से बचाया। कैम्पबेल ने जहां 115 रन बनाए, वहीं होप ने 103 रन जड़े।