इंडोनेशिया के 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना (Gede Priandana) ने इंटरनेशनल T20I क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है, जिसकी खेल जगत में खूब चर्चा हो रही है। गेडे T20I क्रिकेट में एक ही ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह अनोखा कारनामा मंगलवार (23 दिसंबर) को बाली में इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए पहले T20I मैच में किया। इस उपलब्धि के साथ गेडे दुनिया में पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच 8 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मुकाबला 23 दिसंबर को बाली में खेला गया। इस मैच में कंबोडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडोनेशिया की टीम ने धर्म केसमा के शानदार शतक की मदद से 5 विकेट पर 167 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में किस टीम की चली है दबंगई? इनसाइड स्टोरी
गेडे ने लिए 5 विकेट
धर्म केसमा ने 68 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों के साथ 110 रनों की पारी खेली। धर्म केसमा ने शतक जड़ा जिसकी वजह से टीम ने 167 का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। केसमा अंत तक नाबाद रहे। मैच में इंडोनेशिया का पलड़ा भारी था, लेकिन 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर के आखिर तक कंबोडिया मैच से बाहर नहीं हुआ था। आखिरी 5 ओवर में स्कोरकार्ड 5 विकेट पर 106 रन था।
अपना पहला ओवर फेंकते हुए गेडे ने पहले तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक बनाई। इसके साथ शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथनाक को पवेलियन भेजा। इसके बाद एक डॉट-बॉल हुई जिसके बाद उन्होंने मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को आउट करके मैच खत्म कर दिया। कंबोडिया को इस ओवर में सिर्फ एक रन मिला, आखिरी दो विकेटों के बीच एक वाइड बॉल और वे 60 रन पीछे रह गए।
गेडे ने सबसे पहले ओपनिंग करते हुए 11 गेंदों में 6 रन बनाए थे। उनके साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज धर्म केसुमा थे, जिन्होंने इंडोनेशिया के लिए 68 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाकर बल्लेबाजी की कमान संभाली।
यह भी पढ़ें-एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? यह कमेटी करेगी फैसला
T20 में पहले भी दो बार हो चुका
यह कारनामा पुरुषों के T20 में पहले भी दो बार हो चुका है। अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे T20 कप में UCB-BCB XI के लिए खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ एक ओवर में पांच विकेट लिए थे। दूसरा मौका तब आया जब कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में हरियाणा के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था।
हालांकि यह पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में पांच विकेट लिए हैं लेकिन आज से पहले एक ओवर में चार विकेट लेने के 14 उदाहरण सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे मशहूर तब हुआ जब श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक T20I मैच के तीसरे ओवर में चार गेंदों में चार विकेट लिए थे।