विराट कोहली के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। कोहली दिल्ली के लिए VHT 2025-26 सीजन के शुरुआती दो मैच खेलने वाले हैं। ये दोनों मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने हैं लेकिन कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को यहां मैच कराने की मंजूरी नहीं मिल पाई है।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार (22 दिसंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि KSCA ने अभी खाली स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी मैच कराने की इजाजत मांगी है। उन्होंने बताया कि मैच कराने की मंजूरी देने के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो स्टेडियम का दौरा करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी। जी परमेश्वर का बयान आने के बाद कोहली की एम चिन्नास्वामी में वापसी पर संशय के बाद छा गए हैं।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी से किस खिलाड़ी ने बनाया नाम, किसने किया कमबैक? पूरी कहानी
विधानसभा में हुई बैठक
जी परमेश्वर ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने को लेकर विधानसभा में KSCA के पदाधिकारियों, सीनियर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। हालांकि उन्होंने अभी साफ-साफ नहीं बताया है कि मैच कराने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।
बता दें कि 4 जून को RCB की IPL में खिताबी जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद यहां बड़े इवेंट का आयोजन रोक दिया गया था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से महिला वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी छीन ली गई थी। साथ ही यहां IPL के मैच होने की भी कम ही संभावना है।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में कब, कौन बना है विजेता? देखिए 2008 से अब तक की पूरी लिस्ट
कमेटी में कौन-कौन है?
कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, 'हमने ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण (GBA) आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी में पुलिस आयुक्त, लोक निर्माण विभाग, दमकल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं, जो स्टेडियम का दौरा करेंगे और रिपोर्ट देंगे।' जी परमेश्वर ने आगे बताया कि KSCA ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों के साथ ही IPL मुकाबलों के लिए भी इजाजत मांगी है, जिसके लिए अभी समय है।