एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव की रणनीति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने पाकिस्तानी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। भारतीय टीम के कप्तान ने ना तो टॉस के वक्त पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाया और ना ही मैच खत्म होने के बाद मैदान पर रुके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाई और महज 127 रन पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने अपनी घातक स्पिन से 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच में खाली रही सीट, बायकॉट का असर या कुछ और?
भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने डिफेंड करते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी 31-31 रन बनाए थे। भारत ने यह लक्ष्य केवल 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था।
यह भी पढ़ें: 'यह जीत सेना को समर्पित...' पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बोले सूर्या
ना हाथ मिलाया ना बात की
इस मैच की खास बात यह रही कि भारतीय खिलाड़ियों ने खेल पर पूरा फोकस रखा था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से किसी तरह की बातचीत करते नहीं दिखाई दे रहे थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त भी सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था और जीत के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। यह मुकाबला सिर्फ खेल के लिहाज से ही नहीं, बल्कि भारत की स्पष्ट सोच और रवैये की वजह से भी चर्चा में बना हुआ है।
आगा तो हो गए गायब
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने फिर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हिस्सा नहीं लिया। सिर्फ शाहीन अफरीदी इस अवसर पर मैदान में मौजूद थे, जिन्हें मैच में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का अवॉर्ड मिला है। माना जा रहा है कि सलमान अली आगा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इस वजह से हिस्सा नहीं लिया क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय और मैच के बाद उनसे हाथ नहीं मिलाया था।