गुजरात टाइटंस (GT) ने इतिहास रच दिया है। GT आईपीएल में बिना कोई विकेट गंवाए 200 रन के टारगेट को चेज करने वाली पहली टीम बन गई है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार (18 मई) को टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने बगैर किसी नुकसान के 19 ओवर में ही हासिल कर लिया।
साई सुदर्शन ने 61 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं शुभमन गिल ने 53 गेंद में 3 चौके और 7 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 93 रन ठोके। इस एकतरफा जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। GT की जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कैसे बने टेस्ट ओपनर? रवि शास्त्री ने बताई कहानी
केएल राहुल की शतकीय पारी गई बेकार
पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद सुस्त रही। DC 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 19 रन ही बना पाई थी। अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी 10 गेंद में 5 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने अरशद खान ने मोहम्मद सिराज के हाथों लपकवाया। केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए पावरप्ले की समाप्ति तक DC का स्कोर 45 रन तक पहुंचाया। उन्होंने अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।
लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशोर ने पोरेल को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। कप्तान अक्षर पटेल ने 16 गेंद में 25 रन का योगदान दिया। केएल राहुल एक छोर पर जमे हुए थे। ओपनिंग करने उतरे राहुल ने 65 गेंद में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेल DC को बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। ट्रिस्टन स्टब्स 10 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की ओर से अरशद खान और साई किशोर के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी सफल गेंदबाज रहे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?
DC की प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
प्लेऑफ में 3 टीमें पहुंच चुकी हैं। अब एक ही स्लॉट बचा है। गुजरात टाइटंस से हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। उसे अब टॉप-4 में फिनिश करने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। DC अपने अगले मैच में 21 मई को मुंबई इंडियंस से टकराएगी। दोनों ही टीमों के लिए यह एक तरह से वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मुकाबला बन गया है। मुंबई इंडियंस को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच जीतने हैं।