logo

ट्रेंडिंग:

IPL2025: KKR के मैच में सुरक्षा को लेकर फंसा पेच, BCCI क्या करेगी?

22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होगा। पहले मैच से पहले ही एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। पढ़ें रिपोर्ट।

IPL Trophy

आईपीएल ट्रॉफी 2025; Photo Credit: ANI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहला मुकाबला कोलकात के ईडन गार्डेन्स में केकेआर (कलकत्ता नाइट राइडर) और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के बीच खेला जाएगा। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस बीच एक मैच को लेकर अड़चनें सामने आ रही हैं। 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार पड़ रहा है। इसको लेकर बंगाल पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से कहा है कि मैच के दिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी जा सकेगी। ऐसे में बीसीसीआई के समाने नई चुनौती पेश हो गई है।

 

बता दें कि बीसीसीआई ने काफी दिन पहले ही आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया था। जिसमें 6 अप्रैल को खेला जाने वाला मैच भी शामिल था। यह मैच केकेआर और एलएसजी के बीच खेला जाने वाला था। गौरतलब यह है कि इसी दिन यानी की 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार भी है। अब सवाल यह उठता है कि अगर यह मैच 6 अप्रैल को नहीं हुआ तो कब होगा? बीसीसीआई किस तरीके से इस मैच को रिशिड्यूल करती है? क्या इस मैच के रिशिड्यूल होने से अन्य मैचों पर फर्क पड़ सकता है?

 

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस में खिताब जीतने का है दम

CAB ने BCCI को दी सूचना

रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने बीसीसीआई से इस मैच में बदलाव की बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता पुलिस ने सीएबी के अधिकारियों से कहा है कि 6 अप्रैल को रामनवमी का बड़ा त्योहार है, इसलिए उस दिन मैच के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं हो पाएंगे।

 

सूत्रों की माने तो सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस बारे में पुलिस और बाकी अधिकारियों से चर्चा की है। इस चर्चा में पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया गया है कि रामनवमी में व्यस्त होने के कारण उचित सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो पाएंगे। हालांकि, गांगुली ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मामले को लेकर कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाएंगे ऋषभ पंत?

बीसीसीआई ने की पुष्टी

बीसीसीआई की ओर से इस बारे में पुष्टि की गई है, 'सीएबी की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है और सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही कोई ना कोई समाधान निकाला जाएगा।' बता दें कि पिछले साल भी रामनवमी के दिन कोलकाता में मैच शेड्यूल किया गया था लेकिन बाद में इसमें भी बदलाव किया गया था। इस बार क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap