लगातार पांच मुकाबले गंवा चुकी राजस्थान रॉयल्स (RR) जब सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसे जीत से कम कुछ भी नहीं मंजूर होगा। राजस्थान रॉयल्स 9 में से 7 मैच हारकर आईपीएल 2025 से बाहर होने की कगार पर है। एक और मैच हारते ही उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे। ऐसे में RR अपने होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम में GT के सामने सब कुछ दांव पर लगाना चाहेगी।
दूसरी ओर फॉर्म में चल रही शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम की नजरें प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने पर होगी। GT 8 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसे टॉप पर से हटा दिया है। गुजरात टाइटंस फिर से नंबर 1 बनने के इरादे से उतरेगी।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का पंजा, बुमराह के आगे LSG ने टेके घुटने
बटलर पर रहेंगी निगाहें
राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को आईपीएल 2025 से पहले रिटेन नहीं किया था। बटलर ने 2018 से पिछले सीजन तक RR के लिए 83 मैचों में 41.84 की जबरदस्त औसत और 147.79 के स्ट्राइक रेट से 3055 रन बनाए थे। इतने धांसू प्रदर्शन के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें जाने दिया। बटलर अब गुजरात टाइटंस के खेमे में हैं। वह जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की राह का रोड़ा बन सकते हैं। बटलर मौजूदा सीजन में 8 मैचों में 356 रन बना चुके हैं। पिछले दो मैचों में वह नॉट आउट रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स को लेने होंगे कठिन फैसले
संजू सैमसन की फिटनेस पर अभी कोई अपडेट नहीं है। सैमसन यह मुकाबला भी मिस कर सकते हैं। उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे रियान पराग को जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी। पराग पिछले दो मैचों में उस समय अपना विकेट फेंककर गए हैं, जब राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से कंट्रोल में थी। उनके आउट होते ही मुकाबला हाथ से निकल गया है। पराग को परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करने की कला सीखनी होगी। यशस्वी जायसवाल अच्छी शुरुआत दे रहे हैं लेकिन फिनिशर्स ने काफी निराश किया है। ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर टीम को जीत की दहलीज तक लेकर जा तो रहे हैं, लेकिन फिनिश लाइन को पार नहीं करा पा रहे हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव देखने को मिल सकता है। तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा में से एक को ड्रॉप कर आकाश मधवाल को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बारिश के कारण रद्द हुआ KKR vs PBKS मुकाबला, किसे होगा फायदा?
RR vs GT का हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 7
- GT जीती - 6
- RR जीती - 1
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
राजस्थान रॉयल्स - वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर - आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर - ईशांत शर्मा