इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को फाइनल में पहुंचने के लिए 102 रन का टारगेट मिला है। मुल्लांपुर में गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों में पंजाब किंग्स को टॉस गंवाना महंगा पड़ा। आरसीबी ने उन्हें पहले बैटिंग का न्योता दिया और फिर सस्ते में ढेर दिया।
RCB की तूफानी गेंदबाजी
आरसीबी के गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाते हुए पावरप्ले में ही PBKS के 4 विकेट गिरा दिए। प्रियांश आर्य 5 गेंद में 7 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने कवर पर क्रुणाल पंड्या के हाथों लपकवाया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद भी प्रभसिमरन सिंह (18) ने आक्रामक रुख अपनाया और यश दयाल के ओवर की समाप्ति छक्के के साथ की।
अगले ओवर में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को लगातार दो चौके जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। जोश हेजलवुड ने चौथे ओवर में पंजाब किंग्स को सबसे बड़ा झटका दिया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे लपकवाया। श्रेयस ने प्रभसिमरन की तरह ही शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को मिडविकेट के ऊपर से भेजना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में समा गई। हेजलवुड ने अपने अगले ओवर में जोश इंग्लिस (4) को आउट कर PBKS की आधी पारी समेट दी।
यह भी पढ़ें: RCB को फाइनल में पहुंचाएंगे कोहली-सॉल्ट? PBKS का प्लान समझिए
किसी ने नहीं उठाई जिम्मेदारी
पावरप्ले खत्म होने के बाद यश दयाल ने नेहाल वढेरा का विकेट चटकाकर पंजाब कि आधी पारी समेट दी। 50 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह से उम्मीद थी कि वे PBKS को मुसीबत से निकालेंगे। मगर ये दोनों बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट फेंककर चलते बने। पंजाब किंग्स को 8.2 ओवर के खेल में ही इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करना पड़ा। सातवें नंबर पर उतरे मुशीर खान बिना खाता खोले आउट हुए। आईपीएल में उनका यह पहला ही मैच था।
यह भी पढ़ें: 10 सीजन फ्लॉप, फिर कैसे नंबर 1 बनी PBKS? ये हैं 5 कारण
अजमतुल्लाह ओमरजई 12 गेंद में 18 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। आरसीबी के लिए हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए। यश दयाल को 2, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 सफलता मिली। पंजाब किंग्स के 7 बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके। उनकी ओर से स्टोइनिस (26) हाईएस्ट स्कोरर रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, काइल जेमिसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - मुशीर खान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, लियम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, टिम साइफर्ट, स्वप्निल सिंह