ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर प्रिंस यादव सुर्खियों में आ गए हैं। आईपीएल 2025 में गुरुवार (27 मार्च) को हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबले के दौरान इस युवा तेज गेंदबाज ने हेड को चारों खाने चित कर दिया। हेड फुलर लेंथ गेंद पर छक्का जड़ना चाहते थे लेकिन पूरी तरह से गच्चा खा गए और उनका मिडिल और ऑफ स्टंप उखड़ गया। SRH के खतरनाक ओपनर हेड को ढेर करने के बाद हर कोई प्रिंस यादव के बारे में जानना चाह रहा है।
कौन हैं प्रिंस यादव?
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव का जन्म 12 दिसंबर 2001 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था। प्रिंस पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दौरान चर्चा में आए थे। पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट झटके थे। इस टीम के लिए ऋषभ पंत ने भी एक मैच खेला। पंत फिलहाल LSG के कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने IPL 2025 में ढाया कहर
DPL में कमाल करने के बाद प्रिंस को दिल्ली की व्हाइट बॉल टीम में चुन लिया गया। उन्होंने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट चटकाए। प्रिंस ने नीतीश राणा और समीर रिजवी जैसे सेट बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके इस धांसू प्रदर्शन को देखते हुए LSG ने उन्हें 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। प्रिंस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7.54 की इकॉनमी से 11 विकेट झटके और दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच रोहित-विराट को झटका देने की तैयारी में BCCI
टी20 में ले चुके हैं हैट्रिक
प्रिंस यादव ने DPL में दिल्ली किंग्स के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके थे। इस लीग में हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने थे। प्रिंस ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी अपनी छाप छोड़ी थी। वह 11 सफलता के साथ दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। प्रिंस यादव व्हाइट-बॉल क्रिकेट में कमाल करने से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर चुके थे। उन्होंने अब तक 2 फर्स्ट क्लास मैच, 6 लिस्ट-ए और 9 टी20 खेले हैं, जिसमें उनका नाम कुल 22 विकेट दर्ज हैं।