logo

ट्रेंडिंग:

IPL Auction: कौन हैं UP के प्रशांत वीर, जिनके लिए CSK ने खर्च किए ₹14.2 करोड़?

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए हैं।

Prashant Veer IPL 2026

नेट्स में बैटिंग करते प्रशांत वीर, Photo Credit: Prashant Veer/Instagram

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के आगामी सीजन के लिए हो रहे ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर पर रिकॉर्डतोड़ बोली है। इस युवा ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है। प्रशांत वीर IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें IPL 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जांयट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था।

 

प्रशांत वीर उनसे कहीं आगे निकल गए हैं। 21 साल के प्रशांत पर पहले से ही CSK की निगाहें थीं। उन्हें हाल ही में चेन्नई स्थित CSK एकेडमी में ट्रायल के लिए बुलाया गया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से बिडिंग वॉर जीता। लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रशांत 9 टी20 मैचों में 12 विकेट झटक चुके हैं। साथ ही उन्होंने 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन जड़े हैं। प्रशांत ने UP टी20 लीग में अपने जबरदस्त हरफनमौला खेल से लोगों का ध्यान खींचा था।

 

स्टोरी अपडेट की जा रही है...


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap