logo

ट्रेंडिंग:

रोहित, विराट या कोई और..., हर किसी को 2 वनडे खेलने होंगे, BCCI की दो टूक

विजय हजारे ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही BCCI ने कहा है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में कम से कम दो वनडे मैच खेलने होंगे।

virat kohli and rohit sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का घरेलू मैच खेलना या न खेलना लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा इसके केंद्र में रहे हैं क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ वनडे ही खेलते हैं। इस बीच बोर्ड ऑफ क्रिकेट फॉर कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में हर खिलाड़ी को 2 वनडे खेलने ही होंगे।

 

रोचक बात है कि इस टूर्नामेंट के जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और उसके लिए अभी भारतीय टीम का एलान नहीं किया गया है। ऐसे में संकेत दिए गए हैं कि जो खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे, उनके ही नाम पर विचार किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि इस पर विराट कोहली और रोहित शर्मा क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

 

यह भी पढ़ें- कहां देख सकेंगे IPL ऑक्शन, कितना है टीमों का पर्स? हर सवाल का जवाब

 

यह नियम उन खिलाड़ियों के लिए है जो मौजूदा वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI चाहता है कि तीन हफ्ते के इस खाली समय में सभी खिलाड़ी कम से कम 2 वनडे मैच जरूर खेलें। भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है जिसका आखिरी मैच 19 दिसंबर को होना है। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच 11 जनवरी को है। BCCI का मकसद है कि सभी वरिष्ठ खिलाड़ी इस दौरान खेलते रहें और अपनी फॉर्म बरकरार रखें। अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने सभी खिलाड़ियों को इसके बारे में सूचना भी दे दी है।

क्या है इसकी वजह?

 

इस साल की शुरुआत में आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार के बाद यह सिफारिश की गई थी। इसमें हर फॉर्मैट में घरेलू क्रिकेट पर अधिक जोर देने के लिए कहा गया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की सूचना दे चुके हैं। वहीं सीनियर खिलाड़ी शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को अपनी अपनी टीमों के लिए कम से कम दो मैच खेलने के लिए कहा जा सकता है। BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'विजय हजारे ट्रॉफी के छह दौर 24 दिसंबर से खेले जाने हैं। यह खिलाड़ियों और उनके प्रदेश संघों पर निर्भर करता है कि वे कौन से दो दौर खेलना चाहते हैं।’

 

यह भी पढ़ें- बिश्नोई-चाहर छोड़िए, यह 21 साल का स्पिनर कर सकता है बड़ा धमाका

 

उन्होंने कहा, 'किसी को छूट तभी दी जाएगी जब किसी को अनफिट घोषित किया जाता है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद चोट से उबरने के लिए काफी समय होगा।’ इस निर्देश से यह धारणा भी टूटेगी कि चयन समिति और मुख्य कोच गौतम गंभीर सिर्फ कोहली और रोहित का उदाहरण देना चाहते हैं जिन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है। इस बीच जसप्रीत बुमराह को धर्मशाला में तीसरे टी20 से पहले निजी कारणों से घर लौटना पड़ा। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उनके करीबी परिजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap