logo

ट्रेंडिंग:

जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं?

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं लेकिन उन्हें NCA रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जानें वो कब तक फिट हों पाएंगे।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: Jasprit Bumrah/X)

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में चोट के कारण दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके थे। बुमराह को मैच के बीच स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर गेंदबाजी के लिए नहीं उतारा गया। उन्होंने पीठ में ऐंठन की शिकायत की थी। अब बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार बुमराह को फ्रैक्चर नहीं हुआ है लेकिन उन्हें सूजन जरूर है। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचने के लिए कहा गया है जहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी।

 

क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे बुमराह?

 

बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से पहले फिट होने की संभावना नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह मार्च के पहले हफ्ते तक चोट से पूरी तरह से उबर जाएंगे। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगे। अखबार से एक सूत्र ने कहा, 'वह (बुमराह) अपने रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए जाएंगे। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है लेकिन उनकी पीठ में सूजन है। इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन सप्ताह तक वहीं रहेंगे। इसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे उनकी मैच फिटनेस की जांच के लिए आयोजित अभ्यास मैच ही क्यों न हों।'

 

दुविधा में सेलेक्टर्स

 

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमिटी जब 11 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन करने बैठी तो उन्हें बुमराह की चोट पर अपडेट दिया गया। अब सेलेक्टर्स इस दुविधा में है कि बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रखा जाए या उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जाए। आईसीसी को प्रोविजनल स्क्वॉड सौंपने की आज (12 जनवरी) आखिरी तारीख है। बीसीसीआई ने डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की है। प्रोविजनल स्क्वॉड के ऐलान के बाद बीसीसीआई के पास 12 फरवरी तक टीम में बदलाव करने का मौका रहेगा। इस दौरान सेलेक्टर्स बुमराह पर नजर रख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी, नया उपकप्तान भी घोषित

 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से महामुकाबला होना है। टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टकराएगी। 4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल और फिर 9 मार्च को खिताबी मुकाबला होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap