logo

ट्रेंडिंग:

जेमिमा को मिला था बेस्ट फील्डर वाला मेडल, फिर अमनजोत को क्यों दे दिया?

जेमिमा रॉड्रिग्‍स ने अपना बेस्ट फील्डर का मेडल अपनी साथी अमनजोत कौर को दे दिया। उन्होंने कहा कि अमनजोत के एक कैच ने उनकी जिंदगी बदल दी।

Amanjot Kaur

अमनजोत कौर ने लपका कैच, Photo Credit: Social Media

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप का खिताब जीतकर हर भारतीय का दिल जीत लिया। यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन अंत में भारत विश्व विजेता बना। सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स ने इस जीत के बाद कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उन्होंने अपना बेस्ट फील्डर का मेडल अपनी साथी अमनजोत कौर को दे दिया। अमनजोत कौर ने शानदार तरीके से कैच लपका था, जिससे यह मैच भारतीय टीम की ओर झुक गया। 

 

यह मेडल आमतौर पर ग्राउंड पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इंडियन टीम की ओर से दिया जाता है। जेमिमा ने अपना यह मेडल अमनजोत को देकर टीम भावना दिखाई। जेमिमा ने अमनजोत कौर को साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का कैच लपका और इसी के साथ तय हो गया था कि कुछ ही देर बाद टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी। अमनजोत गेंद से मंहगी साबित हुई थीं और वह बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं। उन्होंने अपनी फील्डिंग से मैच पलट दिया और उनकी इस शानदार फील्डिंग के लिए ही जेमिमा ने अपना मेडल उन्हें दे दिया।

 

यह भी पढ़ें--  'महिला टीम ने किया लेकिन पुरुष टीम कभी ऐसा नहीं करती', क्यों भड़के अश्विन?

 

अमनजोत ने लपका था शानदार कैच 

रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की टीम का मुकाबला कर रही थी। साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी और लौरा वोल्वार्ड्ट भारत के खिलाफ डटी हुई थीं। अपना शतक पूरा करने के बाद  लौरा वोल्वार्ड्ट बड़े शॉट खेलने की तैयारी में थीं। उन्होंने दीप्ति शर्मा की गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेला और गेंद अमनजोत की ओर गई। अमनजोत के हाथ से गेंद दो बार छिटकी लेकिन उन्होंने तीसरी कोशिश में कैच लपक लिया। इसके साथ ही यह लगभग तय हो गया था कि भारत अब वर्ल्ड चैंपियन बनने वाला है। 

 

 

जेमिमा ने क्या कहा?

जेमिमा ने अमनजोत के उस कैच के महत्तव को समझते हुए मैच के बाद टीम की ओर से दिया गया बेस्ट फील्डर का मेडल उन्हें दिया। जेमिमा ने कहा, 'हम एक खास पल के बारे में बात करते हैं तो कई बार यह हमारे लिए शतक या फिर अर्धशतक होता है लेकिन कुछ ऐसे पल होते हैं जो हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देते हैं।' यह कहते हुए जेमिमा ने अपना मेडल अमनजोत को दे दिया। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आज एक ऐसे ही पल ने हमारी जिंदगी बदल दी। अमनजोत ने पहले एक शानदारी थ्रॉ के साथ विकेट लिया और फिर बाद में तुमने सिर्फ वह कैच नहीं पकड़ा बल्कि वह वर्ल्ड कप था।'

 

यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेट टीम जीती विश्वकप, खूब चर्चा में क्यों हैं अमोल मजूमदार?

 

अमनजोत ने बताया सबसे मुश्किल कैच

जेमिमा से मेडल लेने के बाद अमनजोत भी भावुक हो गईं। अमनजोत कौर ने लौरा वोल्वार्ड्ट के कैच को अपने अब तक के करियर का सबसे बड़ा कैच बताया था। अमनजोत ने कहा, 'वह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल कैच था। मैंने आज तक कभी मेरे हाथ से गेंद इस तरह से नहीं छिटकी थी। मैं या तो कैच लपकती थी या छूट जाता था। यह पहली बार है जब भगवान ने मुझे तीन मौके दिये। वोल्वार्ड्ट का कैच काफी अहम था और उसके शतक के बाद हमें पता था कि वह एक छोर से बड़े शॉट खेलने की कोशिश करेगी।' अमनजोत ने कहा कि वह गेंद और बल्ले की नाकामी को फील्डिंग से पूरा करना चाहती थीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap