भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों टीमों की नजरें बढ़त हासिल करने पर होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज केएल राहुल से फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
फॉर्म में हैं राहुल
केएल राहुल मौजूदा सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 84 है, जो उन्होंने गाबा की मुश्किल पिच पर बनाया था। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में राहुल को पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका मिला था। 32 साल के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में बेहतरीन 77 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा को कुर्बानी देनी पड़ी और ओपनिंग स्लॉट छोड़ना पड़ा। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट से पहले रोहित ने कन्फर्म किया कि अब वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे।
पारी की शुरुआत करते हुए राहुल नई गेंद के सामने कॉन्फिडेंट दिखे हैं। उनके तकनीक और कौशल की खूब तारीफ हुई है। उन्होंने शुरू में सावधानी बरतने के बाद रन बनाने के मौके को अच्छे से भुनाया है
बॉक्सिंग डे टेस्ट राहुल का है खास कनेक्शन
केएल राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ की थी। 2014 में उन्होंने एमसीजी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। 26 दिसंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट शुरू होने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल के 10 साल पूरे हो जाएंगे।
राहुल के पास इतिहास रचने का मौका
केएल राहुल ने पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़े हैं। राहुल के ये दोनों शतक साउथ अफ्रीका में आए हैं। सेंचुरियन में खेले गए 2021 और 2023 बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनके बल्ले से शतक निकले। अब राहुल के पास एमसीजी में इतिहास रचने का मौका है। अगर राहुल शतक ठोक देते हैं, तो बॉक्सिंग टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में फिलहाल वह सचिन तेंदुलकर (2) अजिंक्य रहाणे (2) के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं। साथ ही राहुल बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकों की हैट्रिक भी पूरी कर सकते हैं।