भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में होगी। टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल इस व्हाइट बॉल सीरीज में नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया जा सकता है। राहुल ने पिछले 12 महीने में 11 टेस्ट मैच खेले हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ब्रेक देगी।
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुने जाएंगे राहुल?
इंग्लैंड सीरीज के तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सिर्फ 6 वनडे मैच खेले हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स के पास टीम चुनने के लिए हालिया फॉर्म आधार नहीं होगा। वे खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए ही टीम का चयन करेंगे। केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, जहां उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए लगातार रन बनाए थे। राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में चुना जाना तया था।
यह भी पढ़ें: जब श्रीलंका की बारिश में धुला फाइनल, भारत को बांटनी पड़ी ट्रॉफी
राहुल भारत की हालिया टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था। हालांकि वह वनडे में भारत के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि राहुल को इंग्लैंड सीरीज से आराम दिए जाने के बाद क्या चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उन्हें चुना जाएगा?
वनडे टीम में पक्की है राहुल की जगह
राहुल की वनडे टीम में जगह पक्की मानी जा रही है। इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ब्रेक दिया गया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, केएल राहुल को सेलेक्शन कमेटी ने आश्वासन दिया है कि उन्हें फरवरी में पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल की जगह पक्की है। इसलिए ही उन्हें इंग्लैंड सीरीज से आराम दिया गया है।