logo

ट्रेंडिंग:

ICC टेस्ट रैंकिंग में कुलदीप यादव का जलवा, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। इस रैंकिंग में अब वह 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

kuldeep yadav

कुलदीप यादव, Photo Credit: PTI

भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के सितारे बुलंदियों पर हैं। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने 8 विकेट लिए थे। इसका फायदा उन्हें टेस्ट गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में मिला है। इस सीरीज अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत कुलदीप यादव ने रैकिंग में 7 स्थान की छलांग लगाई है। बल्लेबाजी में भी भारतीय बल्लेबाजों का फायदा हुआ है। यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

 

ताजा रैंकिंग में पता चला है कि कुलदीप यादव अब 7 स्थान ऊपर यानी 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 12 विकेट लिए थे और वेस्टइंडीज को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली पारी में 175 रन बनाने के बाद दो स्थान ऊपर पांचवें जबकि केएल राहुल 38 और नाबाद 58 रन की पारियों से दो स्थान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गए।

 

यह भी पढ़ें- 'एहसान नहीं किया,' शुभमन गिल को ODI कप्तान बनाए जाने पर बोले गंभीर

नंबर वन पर हैं राशिद खान

 

भारत के खिलाफ खेलने वाले वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन और कप्तान रोस्टन चेज क्रमश: दो और चार स्थान आगे 30वें और 57वें स्थान पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में शाई होप (34 स्थान ऊपर 66वें स्थान पर) और जॉन कैम्पबेल (छह स्थान ऊपर 68वें स्थान पर) को फायदा हुआ है। इन दोनों ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शतक बनाए थे। इस बीच अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अबू धाबी में बांग्लादेश पर 3-0 की शृंखला जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद एक दिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर लौट आए हैं।

 

यह भी पढ़ें: कभी दिग्गज रही वेस्टइंडीज ने भारत खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

 

राशिद ने इस सीरीज में 11 विकेट लिए, जिससे वह पांच स्थान ऊपर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 710 रेटिंग अंक हो गए हैं जो दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज से 30 अंक अधिक हैं। राशिद सितंबर 2018 में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बने थे और आखिरी बार नवंबर 2024 में इस स्थान पर काबिज हुए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap