logo

ट्रेंडिंग:

मोहम्मद शमी अब कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे?

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पसीना बहा रहे हैं लेकिन उन्हें हर बार निराशा हाथ लग रही है। टेस्ट टीम से बाहर चल रहे शमी को अब वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है।

Mohammed Shami

दलीप ट्रॉफी के दौरान ऐक्शन में मोहम्मद शमी। (Photo Credit: PTI)

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है। 35 साल के शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे। इस साल फरवरी-मार्च मार्च में खेले गए इस टूर्नामेंट में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि उनकी गेंदबाजी उतनी असरदार नहीं रही। शमी फिटनेस समस्याओं से जूझते नजर आए।

 

मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विकेटों की झड़ी लगाने के बाद एड़ी की चोट का इलाज करने में समय बिताया। जब यह इंजरी ठीक नहीं हुई तो उन्हें फरवरी 2024 में सर्जरी करवानी पड़ी। इससे उबरने में उन्हें 9 महीने लगे। शमी ने नवंबर 2024 में रणजी ट्रॉफी मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। इसके बाद उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के लिए चुने जाने की संभावना थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें फुल फिटनेस हासिल करने के लिए कहा।

 

BGT के बाद शमी की टीम इंडिया में एंट्री हुई। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। वह 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3 ही मैच खेले, जबकि वनडे सीरीज के 3 में से दो मैच में मैदान पर उतरे। इस दौरान वह रिदम में नहीं लगे। हालांकि इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया।

 

यह भी पढ़ें: PKL 2025 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने में कौन आगे है?

शमी के करियर पर मंडराया खतरा

मोहम्मद शमी इंटरनेशनल व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने में सफल तो रहे लेकिन वह भारतीय टेस्ट टीम से दूर हैं। शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था। उन्हें इस साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें मौका नहीं मिला है। इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम इंडिया की घोषणा की गई तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शमी को लेकर कहा कि उनकी फिटनेस पर हमें कोई अपडेट नहीं मिला है।

 

अगरकर के बयान का इस ओर इशारा माना गया है कि शमी के लिए अब रास्ते बंद हो चुके हैं। शमी भले ही वापसी की पुरजोर कोशिश में लगे हैं लेकिन अब वनडे टीम से भी बाहर होने के बाद उनके इंटरनेशनल करियर पर खतरा मंडराने लगा है। वह हाल ही में दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के लिए खेलते नजर आए थे। BCCI के कहे अनुसार वह घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा तो रहे हैं लेकिन लगातार इग्नोर किए जाने से उनके भारतीय टीम से दोबारा खेलने की संभावना कम ही नजर आ रही है।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के लिए UP में हुआ हवन पूजन

 

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल

 

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

  • 19 अक्टूबर - पहला वनडेपर्थ
  • 23 अक्टूबर - दूसरा वनडेएडिलेड
  • 25 अक्टूबर - तीसरा वनडेसिडनी
  • 29 अक्टूबर - पहली टी20, कैनबरा
  • 31 अक्टूबर - दूसरा टी20, मेलबर्न
  • 2 नवंबर - तीसरा टी20, होबार्ट
  • 6 नवंबर - चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट
  • 8 नवंबर - पांचवां टी20, ब्रिस्बेन

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap