logo

मोहम्मद सिराज को ICC ने दी सजा, ट्रेविस हेड बच निकले!

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड भिड़ गए थे। इसके बाद ICC ने एक्शन लेते हुए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

Siraj vs Travis Head

ट्रेविस हेड से कहासुनी के बाद गुस्से में मोहम्मद सिराज। (फोटो - @cricketcomau)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन (7 दिसंबर) मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी। हेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया था। हेड भी सिराज को कुछ कहते नजर आए। इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बैटर को पवेलियन लौटने का इशारा किया था। दोनों की इस हरकत पर अंपायरों की शिकायत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लिया है।

 

सिराज पर लगा जुर्माना

 

पिंक टेस्ट में भारत की 10 विकेट से हार के एक दिन बाद सिराज और हेड की सजा का ऐलान किया गया। आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि दोनों खिलाड़ियों को कोड ऑफ कंडक्ट के अलग-अलग आर्टिकल के तहत दोषी पाया गया। सिराज को आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो ऐसी भाषा, इशारे या हरकत के इस्तेमाल से जुड़ा है, जो आउट होने वाले बल्लेबाज को उकसा सकती है। इसलिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है।

 

 

बच निकले हेड 

 

ट्रेविस हेड को आर्टिकल 2.13 का दोषी पाया गया, जो किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान खिलाड़ी, सपोर्ड स्टाफ, अंपायर या मैच रेफरी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल से जुड़ी है। हेड पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया। सजा के रूप में उनके खाते में सिर्फ एक डिमेरिट अंक जुड़ा है। इससे सवाल उठता है कि क्या हेड के साथ नरमी बरती गई है?

 

सिराज और हेड ने मैच रेफरी रंजन मदुगले के सामने अपनी गलती को मानते हुए सजा स्वीकार कर ली है। इस वजह से सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap