logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली ने बनाया एक और धांसू रिकॉर्ड, टी20 में ठोका 100वां अर्धशतक

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिफ्टी जड़कर यह उपलब्धि हासिल की।

Virat Kohli IPL 2025

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते विराट कोहली। (Photo Credit: IPL/X)

विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। कोहली टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में रविवार (13 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के कुमार कार्तिकेय की गेंद पर छक्का जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर के नाम 108 अर्धशतक हैं।

 

टी20 में बना चुके हैं 13 हजार से ज्यादा रन

 

36 साल के कोहली ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे किए थे। यहां भी वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। कोहली ने अपने करियर में अब तक 404 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 41.69 की औसत और 134.36 के स्ट्राइक रेट से 13134 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 100 अर्धशतक के अलावा 9 शतक निकले हैं। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके कोहली अब इस फॉर्मट में सिर्फ आईपीएल में खेलते दिखते हैं।

 

यह भी पढ़ें: UTT 2025 ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली? बजट भी जान लीजिए

 

 

आरसीबी को दिलाई जीत

 

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 174 रन का टारगेट रखा था, जिसे RCB ने 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कोहली और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 52 गेंद में 92 रन की साझेदारी की। सॉल्ट ने 33 गेंद में 65 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। 

 

सॉल्ट के साथ ओपनिंग पार्टनरशिप में कोहली संभलकर खेल रहे थे। सॉल्ट जब आउट हुए, उस समय कोहली 19 गेंद में 24 रन पर थे। इसके बाद उन्होंने गियर बदला और अगली आरसीबी को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। देवदत्त पडिक्कल ने उनका बखूबी साथ देते हुए 28 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए। आरसीबी ने इस सीजन की चौथी जीत दर्ज पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें: तीरंदाजी वर्ल्ड कप में देश के लिए गोल्ड लाने वाले ज्योति और ऋषभ हैं कौन?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap