इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब बिकने जा रही है। यह वही टीम है जिसने साल 2025 में 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था लेकिन खिताब जीतने के छह महीने से भी कम समय में टीम की मालिक कंपनी डियाजियो ने इसे बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। ये खबरें तब आई हैं जब सभी टीमों को 15 नवंबर पर रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है।
ब्रिटेन की मल्टीनेशनल कंपनी डियाजियो, भारत में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के जरिए अपना बिजनेस करती है। डियाजियो ने बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को आधिकारिक रूप से सूचित किया कि वह अपनी सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में किए गए निवेश का 'रिव्यू' कर रही है। यही कंपनी आरसीबी की पुरुष और महिला दोनों टीमों का मालिकाना हक रखती है, जो लगातार आईपीएल (IPL) और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में हिस्सा लेती हैं।
यह भी पढ़ेंः FIDE विश्व कप 2025: प्रणव और अर्जुन ने जीत हासिल की, विदित ने किया ड्रॉ
कंपनी ने नोटिस में क्या कहा?
डियाजियो ने अपनी नोटिस में बताया, 'USL अपनी कंपनी RCSPL में किए गए इन्वेस्टमेंट का रिव्यू शुरू कर रही है। RCSPL का बिजनेस पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL) में शामिल होने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमों के मालिकाना से जुड़ा है, इस लीग का आयोजन हर साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के जरिए किया जाता है।'
डियाजियो ने अपने बयान में कहा, 'यह प्रक्रिया मार्च 31, 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है।'
यह भी पढ़ेंः दिव्या देशमुख को FIDE वर्ल्ड कप के पहले राउंड में ही हराने वाला खिलाड़ी कौन है?
टीमों की चल रही है रिटेंशन लिस्ट
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब आईपीएल की टीमें 15 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट तय कर देंगी और इसके बाद नीलामी की तैयारी शुरू होगी। इस बीच टीम की बिक्री की प्रक्रिया शुरू होने से नए खरीदार के सामने एक चुनौती खड़ी हो जाएगी, क्योंकि मौजूदा मालिक ही खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि भले ही बिक्री प्रक्रिया मार्च 2026 तक पूरी हो जाए लेकिन नए मालिकों को टीम की कमान आईपीएल 2026 सीजन के बाद ही मिल सकती है।
2008 में विजय माल्या ने खरीदी थी फ्रेंचाइजी
2008 में विजय माल्या की यूबी ग्रुप ने आरसीबी को 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था, जिससे यह मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन गई थी। 2015 में डियाजियो ने यूबी ग्रुप में पार्टनरशिप हासिल की और 2016 में डियाजियो ने आरसीबी पर पूर्ण मालिकाना हक हासिल कर लिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्तीय संस्था हूलिहान लोकी ने आरसीबी की ब्रांड वैल्यू 269 मिलियन डॉलर आंकी है, जिससे यह अब भी आईपीएल की सबसे महंगी टीमों में शुमार है।