logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान ने किया T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, कौन हैं कप्तान?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की है। T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की अगुवाई सलमान अली आगा करेंगे। वह टीम के कप्तान बनाए गए हैं।

Pakistan T20 World Cup squad

पाकिस्तान टीम। Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पाकिस्तान ने ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की है। T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की अगुवाई सलमान अली आगा करेंगे। वह टीम के कप्तान बनाए गए हैं। 

 

सलमान अली आगा के अलावा अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेट कीपर) और उस्मान तारिक शामिल किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड से जीत रही टीम इंडिया, CSK की टेंशन क्यों बढ़ गई है?

 

 

 

अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले महीने 7 फरवरी से होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। वहीं उन्होंने मोहम्मद रिजवान और हारिस रउफ जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

 

यह भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप: भारत ने चली ऐसी चाल, कांप गया होगा पाक; फरवरी में होनी है टक्कर

 

पीसीबी ने रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम के ऐलान किया। इस दौरान पीसीबी मेंस नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य आकिब जावेद, पाकिस्तान के T20I कप्तान सलमान अली आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन मौजूद थे।

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap