logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश की बात नहीं मानी तो T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान? प्लान समझिए

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बांग्लादेश का मुद्दा हल नहीं होता है तो उसके समर्थन में पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप खेलने से पीछे हट सकती है।

pakistan cricket team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया था कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी। पाकिस्तान की टीम ने पहले ही भारत न जाने की बात कही थी जिसके चलते उसके मैच श्रीलंका में रखे गए थे। अब चर्चा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड कप की तैयारी ही रोक दी है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान का प्लान है कि अगर बांग्लादेश की बात नहीं सुनी जाती तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा ही नहीं लेगी। उधर बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मांग की है कि पाकिस्तान की तरह उसके मैच भी भारत से बाहर कराए जाएं। पाकिस्तान इसकी भी तैयारी कर रहा है कि अगर ICC चाहे तो वह बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी कर सकता है।

 

पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड कप की तैयारियां रोक दी हैं और पूरी तैयारी है कि बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करेगी। इसकी बड़ी वजह यह है कि ICC ने अभी तक बांग्लादेश को यही कहा है कि उसके लिए अब अलग से इंतजाम नहीं किया जा सकता और उसे भारत में ही खेलना होगा। बता दें कि वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। 

बांग्लादेश का साथ देगा पाकिस्तान?

 

जियो न्यूज की एक खबर के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट को इसके बारे में जल्द ही बता दिया जाएगा। फिलहाल, यह कहा गया है कि वर्ल्ड कप न खेलने की स्थिति में क्या करना है, इसका प्लान तैयार रखें। मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने के बाद बांग्लादेश से निकाले जाने के बाद बांग्लादेश ने फैसला लिया था कि उसकी टीम भारत नहीं जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अब पाकिस्तान भी बांग्लादेश के इस फैसले का समर्थन कर रहा है और उसके साथ खड़ा हो गया है।

 

यह भी पढ़ें: 20-25 साल में जो नहीं हुआ सब हो रहा, गौतम गंभीर की ट्रोलिंग की वजह समझिए

 

कहा जा रहा है कि अगर बांग्लादेश के लिए अलग वेन्यू का इंतजाम नहीं होता और बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलती तो पाकिस्तान भी नहीं खेलेगा। इससे पहले 11 जनवरी को PCB ने इच्छा जताई थी कि अगर श्रीलंका में जगह और स्लॉट न हो तो वह बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी कर सकता है। 

ICC के रुख से बांग्लादेश परेशान

 

एक और रोचक बात है कि हाल ही में आयरलैंड ने कहा था कि ICC उसके मैचों को श्रीलंका से कहीं और शिफ्ट नहीं करेगा। दरअसल, चर्चा थी कि आयरलैंड और बांग्लादेश के ग्रुप बदले जा सकते हैं। इस स्थिति में आयरलैंड को अलग-अलग जगहों पर अपनै मैच खेलने पड़ते। अभी के हिसाब से आयरलैंड के ग्रुप मैच श्रीलंका में ही होंगे। उम्मीद है कि इस पूरे मामले पर 21 जनवरी को फैसला हो जाएगा कि बांग्लादेश की टीम भारत आएगी या नहीं आएगी।

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रहे किन 4 भारतीय प्लेयर्स के पास IPL कॉन्ट्रैक्ट है?

 

ICC के साथ हुई मीटिंग में बांग्लादेश ने कहा है कि वह वर्ल्ड कप खेलना तो चाहता है लेकिन भारत में नहीं। इस पर ICC ने भी अपना रुख स्पष्ट रखा है कि बांग्लादेश ग्रुप C में ही रहेगा और उसे भारत में मैच खेलने होंगे। बता दें कि बांग्लादेश के साथ इस ग्रुप में इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्ट इंडीज हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap