logo

ट्रेंडिंग:

तिरंगे वाली जर्सी... पाकिस्तान ने अपने कबड्डी खिलाड़ी को बैन क्यों कर दिया?

पाकिस्तान के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत हाल ही में बहरीन के एक प्राइवेट टूर्नामेंट में भारत की ओर से खेले थे। उन्होंने तिरंगे वाली जर्सी पहनी थी। अब उन्हें बैन कर दिया गया है।

Ubaidullah Rajput

उबैदुल्लाह राजपूत, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पाकिस्तान ने अपने इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत को अनिश्चितकाल के लिए बैन कर दिया है। उबैदुल्लाह राजपूत इस महीने की शुरुआत में बहरीन के एक प्राइवेट टूर्नामेंट में भारत की टीम से खेले थे। उन्होंने भारतीय तिरंगे वाली जर्सी पहनी थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पाकिस्तान में बवाल मच गया। पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने शनिवार (27 दिसंबर) को आनन-फानन में बैठक बुलाई और उबैदुल्लाह पर बैन लगा दिया।

 

PKF ने कहा कि उबैदुल्लाह ने फेडरेशन या अन्य संबंधित अधिकारियों से NOC लिए बिना टूर्नामेंट में खेलने के लिए विदेश यात्रा करने का दोषी पाया गया। फेडरेशन के सचिव राणा सरवर ने कहा कि उबैदुल्लाह को अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपील कर सकते हैं। उधर उबैदुल्लाह ने कहा है कि जो भी हुआ गलतफहमी की वजह से हुआ। उबैदुल्लाह ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि वह भारत की टीम से खेल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: FIDE वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों की क्या है रैंकिंग?

'उबैदुल्लाह ने तिरंगा लपेटा था'

PKF के सचिव ने कहा कि फेडरेशन ने इस फैक्ट पर गंभीरता से ध्यान दिया कि उबैदुल्लाह न केवल बिना NOC के विदेश यात्रा पर गए, बल्कि उन्होंने भारत की एक टीम का प्रतिनिधित्व किया, उसकी जर्सी पहनी और एक मौके पर मैच जीतने के बाद तिरंगे को अपने कंधों पर लपेटा। सरवर ने कहा, "लेकिन उन्होंने (उबैदुल्लाह ने) दावा किया है कि यह पूरी तरह से गलतफहमी थी और उन्हें यह नहीं बताया गया था कि इस प्राइवेट टूर्नामेंट में वह जिस टीम के लिए खेलेंगे वह भारतीय टीम होगी लेकिन फिर भी वह NOC नियमों का उल्लंघन करने के दोषी हैं।' 

 

यह भी पढ़ें: चेस में भारतीय खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए पूरी कहानी

 

GCC कप के दौरान भारतीय जर्सी पहने और तिरंगा लहराते हुए उबैदुल्लाह के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसके बाद वह मुश्किल में फंस गए। सरवर ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों पर भी NOC लिए बिना इस कम्पटीशन में भाग लेने के लिए बैन और जुर्माना लगाया गया है। उबैदुल्लाह ने इससे पहले माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें बहरीन में खेली गई कम्पटीशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था और वह एक प्राइवेट टीम का हिस्सा थे। 

 

उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने टीम का नाम 'भारतीय टीम' रखा था। मैंने आयोजकों से कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल न करें। अतीत में प्राइवेट कम्पटीशन्स में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक साथ प्राइवेट टीम के लिए खेले हैं लेकिन उन टीमों के नाम भारत या पाकिस्तान की टीम नहीं था। मुझे गलत जानकारी दी गई थी।'

Related Topic:#Ubaidullah Rajput

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap