पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने ही एलानों से आगे-पीछे हो रही है। पहले तो पाकिस्तान ने कहा था कि वह एशिया कप का बहिष्कार करेगा। उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को चिट्ठी लिखकर कहा था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए। ICC ने यह मांग ठुकराई तो चर्चा होने लगी कि पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से हट सकती है। अब पाकिस्तान ने कहा है कि वह टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करेगा। इस बीच पाकिस्तान ने ICC से फिर से अपील की है कि पाकिस्तान के बाकी मैचों में एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्ड्सन को मैच रेफरी बनाया जाए।
पाकिस्तान को बुधवार को ही UAE के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। इसके बाद अगर वह क्वालिफाई करता है तो उसे तीन और मैच खेलने हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट न करने का फैसला किया है। रोचक बात है कि अब तक एंडी पायक्रॉफ्ट ही इस पाकिस्तान-UAE मैच के रेफरी हैं। पाकिस्तान चाहता है कि इस मैच से भी उन्हें हटा दिया जाए। अगर उन्हें नहीं हटाया जाता है तब यह देखना होगा कि पाकिस्तान क्या कदम उठाता है।
यह भी पढ़ें- बॉयकॉट की धमकी देकर प्रैक्टिस करती रही टीम, पाकिस्तान चाहता क्या है?
पायक्रॉफ्ट पर क्यों है विवाद?
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब कप्तान सूर्य कुमार यादव समेत भारतीय टीम ने रविवार को मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद पुरस्कार समारोह में नहीं आए। पीसीबी ने इस विवाद के लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्होंने सलमान से कहा कि सूर्य कुमार से हाथ न मिलाएं। पाकिस्तानी टीम के मुताबिक, पायक्रॉफ्ट ने ही दोनों कप्तानों को टीम शीट का आदान प्रदान भी नहीं करने दिया।
इस मामले पर भारतीय कप्तान सूर्य कुमार ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया था। पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों पर खेल भावना का पालन नहीं करने और पायक्रॉफ्ट पर भेदभाव का आरोप लगाया। इसके बाद टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी भी दी और पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था।
पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक ‘डॉन’ ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान टीम निदेशक नवीद अकरम चीमा ने बताया है कि पायक्रॉफ्ट बीसीसीआई के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने डॉन डॉट कॉम को सोमवार को बताया कि चीमा ने टूर्नामेंट निदेशक एंडी रसेल से मिलकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने यह भी कहा कि मैच रैफरी बीसीसीआई के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
बताते चलें कि ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा ओमान और UAE हैं। UAE ने ओमान को हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं। अगर वह पाकिस्तान को हरा दे तो भारत के अलावा UAE की टीम अगले राउंड में पहुंच जाएगी और पाकिस्तान को बाहर होना पड़ेगा। हालांकि, UAE का रिकॉर्ड देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान को यह मैच जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए।