logo

ट्रेंडिंग:

परदीप नरवाल ने लिया संन्यास, PKL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी परदीप नरवाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। 'डुबकी किंग' को प्रो कबड्डी लीग 2025 ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था।

Pardeep Narwal

परदीप नरवाल। (File Photo Credit: PKL/X)

दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी परदीप नरवाल ने संन्यास ले लिया है। प्रो कबड्डी लीग (PKL) इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी परदीप ने सोमवार (2 जून) को अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने ब्रॉडकास्टर सुनील तनेजा के साथ लाइव वीडियो के दौरान अचानक संन्यास की घोषणा कर कबड्डी फैंस को हैरान कर दिया। 

 

28 साल के परदीप पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर हैं। 'डुबकी किंग' के नाम से मशहूर परदीप ने हर मैच में 9.47 की औसत से 1801 रेड पॉइंट्स बनाए। उन्हें हाल ही में पीकेएल सीजन 12 के लिए आयोजित हुए दो दिवसीय ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। 

 

यह भी पढ़ें: बंगाल के लिए खेलेंगे देवांक, पवन सहरावत को इस टीम ने खरीदा

 

अब कोचिंग में करियर बनाएंगे परदीप

 

परदीप के लिए 31 मई को किसी ने बोली नहीं लगाई। ऑक्शन के दूसरे दिन यानी 2 जून को उम्मीद थी कि अनसोल्ड खिलाड़ियों की जब बारी आएगी तो परदीप बिक जाएंगे लेकिन एक बार फिर उन्हें खरीदार नहीं मिला। इसके अगले दिन ही उन्होंने कबड्डी को अलविदा कह दिया। परदीप ने बताया कि अब वह कोचिंग में हाथ में आजमाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: शादलू पर गुजरात जायंट्स ने क्यों खेला इतना बड़ा दांव?

 

 

पटना पाइरेट्स को लगातार तीन बार बनाया चैंपियन

 

परदीप नरवाल ने अपने पीकेएल करियर की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स के साथ की थी। इसके अगले सीजन वह पटना पाइरेट्स में चले गए। परदीप ने जाते ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पटना पाइरेट्स को पहला पीकेएल खिताब जिताया। परदीप का अगले दो सीजन भी जलवा बरकरार रहा और पटना पाइरेट्स दोनों बार चैंपियन बनी। उनकी बदौलत टीम ने पीकेएल सीजन 3, सीजन 4 और सीजन 5 में राज किया। परदीप 8वें सीजन में यूपी योद्धा में शामिल हो गए। पिछले सीजन वह बेंगलुरु बुल्स की टीम में थे। उन्होंने 111 रेड पॉइंट्स बनाए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap