प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन में गुरुवार (4 सितंबर) को दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच बेहद रोमांचक भिड़ंत हुई। निर्धारित समय में दोनों टीमें 28-28 की बराबरी पर थीं। इसके बाद टाईब्रेकर हुआ, जहां एक बार फिर स्कोर 5-5 से बराबर रहा। फिर मैच का फैसला गोल्डन रेड से हुआ। टॉस जीतने के बाद दबंग दिल्ली ने रेड की जिम्मेदारी कप्तान आशु मलिक को दी। आशु ने गोल्डन रेड पर बोनस और टच पॉइंट हासिल किया और दबंग दिल्ली को सीजन की दूसरी जीत दिला दी।
इससे पहले आशु मलिक ने मुकाबले में सुपर 10 भी लगाया। वहीं फजल अत्राचली ने हाई-फाइव लगाया। इन दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन का विजय रथ रोक दिया। पुनेरी पलटन को लगातार तीन जीत के बाद पहली हार मिली।
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट मैच... BCCI वेन्यू कैसे चुनता है?
तेलुगू टाइटंस ने खोला जीता का खाता
दिन के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-32 के अंतर से हराया। पीकेएल-12 में तेलुगु टाइटंस की यह लगातार दो हार के बाद पहली जीत रही। उसकी जीत में कप्तान विजय मलिक (8 पॉइंट्स) और भरत (8 पॉइंट्स) के अलावा चेतन साहू (5 पॉइंट्स) और डिफेंस में अजीत पवार (5 पॉइंट्स) का बड़ा रोल रहा। तेलुगु टाइटंस के डिफेंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नितिन धनखड़ (13 पॉइंट्स) की मेहनत पर पानी फेर दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स को दो मैचो में पहली हार मिली है।
यह भी पढ़ें: साल 2000 के एशिया कप में पाकिस्तान बना था चैंपियन, भारत ने कैसा खेला?
आज किसक-किसका मैच है?
पीकेएल-12 में आज के पहले मुकाबले में यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टक्कर होगी। यू मुंबा ने 3 में से दो मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु बुल्स को अभी जीत का खाता खोलना बाकी है। इस मुकाबले के बाद डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा की भिड़ंत होगी। यूपी योद्धा ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स को 2 मैचों में एक जीत और एक हार मिली है।