प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के 78वें मैच में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को 36-23 के अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। पुनेरी पलटन PKL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले दबंग दिल्ली ने टॉप-8 में अपनी जगह पक्की की थी। पुनेरी पलटन की जीत में पंकज मोहिते (9) और कप्तान असमल इनामदार (7) के अलावा डिफेंस में गुरदीप (5) और विशाल भारद्वाज (4) ने अहम योगदान दिया।
दिल्ली के त्यागराज इनडोर स्टेडियम में शनिवार (11 अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में तमिल थलाइवज के रेड मशीन अर्जुन देशवाल (6) नहीं चल सके। इस कारण उसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। तमिल थलाइवाज का डिफेंस में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। डिफेंस में अरुनंथबाबू (4) और नितेश (3) ने हालांकि अच्छा खेल दिखाया।
वापसी नहीं कर पाई तमिल थलाइवाज
कप्तान असलम के मल्टीप्वाइंर के दम पर पुनेरी पलटन ने शानदार शुरुआत करते हुए तीन मिनट के खेल में 3-1 की लीड बना ली। फिर विशाल ने देशवाल को लपक तमिल थलाइवाज को बड़ा झटका दिया। इस बीच पंकज ने नितेश को आउट कर उसे सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। पंकज ने फिर अगली रेड पर दो पॉइंट्स लेकर तमिल थलाइवाज को आलआउट की ओर धकेला और फिर पुनेरी पलटन ने इसे अंजाम देकर 10-1 की लीड ले ली। थलाइवाज ने वापसी की लेकिन वह हाफटाइम तक 11-20 से पिछड़ रही थी। इसके बाद उसने पूरा जोर लगाया लेकिन पुनेरी पलटन को नहीं रोक पाई।
बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया
इससे पहले बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 47-26 से शिकस्त दी। कप्तान योगेश दहिया (8) के नेतृत्व में अपने डिफेंस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने दिल्ली लेग के पहले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की। यह 13 मैचों में उसकी सातवीं जीत है, जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स को इतने ही मैचों में सातवीं हार मिली है।
बेंगलुरु बुल्स की जीत में योगेश के अलावा दीपक शंकर (5), संजय (3) और सत्यप्पा (2) का अहम योगदान रहा। रेडिंग में अलीरेजा ने 12 पॉइंट्स जुटाए, जबकि आकाश ने चार और आशीष ने पांच पॉइंट्स लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अली समाधी ने 9 पॉइंट्स के साथ प्रभावित किया जबकि विनय रेडू ने 6 पॉइंट्स लिए।