logo

ट्रेंडिंग:

PKL 2025: पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को किया बाहर, एलिमिनेटर 1 में ली एंट्री

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के प्ले-इन-2 मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यू मुंबा को 40-31 से हराकर बाहर कर दिया। अब पटना की टीम एलिमिनेटर-1 में जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ खेलेगी।

PKL Mtach

खेल के दौरान तस्वीरें: Photo Credit: PKL Media

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के प्ले-इन-2 मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यू मुंबा को 40-31 से हराकर बाहर कर दिया। यह मुकाबला दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेला गया। अब पटना की टीम एलिमिनेटर-1 में जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी, जिसने हरियाणा स्टीलर्स को हराया था। पटना की जीत में अयान का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने अकेले 14 अंक हासिल किए, जबकि डिफेंस में नवदीप ने 7 अंक जुटाए। मिलन दहिया और अंकित ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। यू मुंबा की ओर से अजीत चौहान ने 12 और संदीप ने 7 अंक लिए लेकिन उनकी टीम पटना की रणनीति के आगे टिक नहीं सकी।

 

शुरुआत में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का रहा लेकिन अयान और मिलन की शानदार रेड्स ने पटना को बढ़त दिला दी। ब्रेक से पहले पटना ने यू मुंबा को ऑलआउट कर 20-13 की लीड बना ली। दूसरे हाफ में भी पटना ने अपना दबदबा बनाए रखा और यू मुंबा को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया। अयान ने सुपर-10 और नवदीप ने हाई-5 पूरा किया।

 

यह भी पढ़ें: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

 

अयान ने दिखाया अपना जलवा

मुकाबले की शुरुआत में यू मुंबा ने पहली रेड में अयान को आउट कर बढ़त ली लेकिन जल्द ही अयान ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। कुछ ही देर में मिलन ने शानदार मल्टीप्वाइंटर रेड लगाई और पटना को 6-4 से आगे कर दिया। हालांकि, अजीत की चार अंकों वाली रेड से यू मुंबा ने 9-7 की बढ़त बना ली। पटना ने संदीप को डैश कर स्कोर बराबर किया लेकिन पहले हाफ के अंत तक यू मुंबा 10-9 से आगे थी।

 

ब्रेक के बाद मुंबा ने अयान को फिर से आउट कर पटना पर दबाव बनाया लेकिन पटना ने सुपर टैकल के जरिए दो अंक लेकर स्कोर 11-11 कर दिया। इसके बाद अयान ने जफर को आउट कर मुंबा को ऑलआउट की स्थिति में पहुंचाया और पटना ने 20-13 की लीड बना ली।

 

खेल के दौरान अयान कुछ देर के लिए बाहर रहे लेकिन वापसी करते ही लगातार दो अंक लेकर बढ़त 6 अंकों की कर दी। अजीत की मल्टीप्वाइंटर रेड से मुंबा ने थोड़ी वापसी की और स्कोर 21-24 किया। मगर अयान ने एक बार फिर शानदार रेड से संदीप और विनय को आउट कर पटना की पकड़ मजबूत कर दी। 30 मिनट के खेल के बाद पटना 6 अंकों से आगे थी और मैच पर नियंत्रण बनाए हुए थी।

 

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने तोड़ा संगाकारा का रिकॉर्ड, मगर सचिन से पीछे

पटना ने यू मुंबा की रफ्तार पर लगाया रोक

ब्रेक के बाद पटना ने मुंबा को दूसरी बार आलआउट करते हुए 32-22 की लीड ले ली। अयान का सुपर-10 और नवदीप का हाई-5 पूरा हुआ। आलइन के बाद मुंबा ने लगातार दो अंक लेकर फासला 8 का कर लिया। फिर अजीत ने मल्टीप्वांटर के साथ स्कोर 26-32 कर दिया। इस बीच सुधाकर ने डू ओर डाई रेड पर परवेश को आउट कर अयान को रिवाइव करा लिया लेकिन अजीत ने अयान को टच कर परवेश को रिवाइव करा लिया।

 

 

दो मिनट बचे थे और पटना 6 अंक से आगे थे लेकिन मुंबा ने उनके लिए सुपर टैकल आन कर दिया। अजीत गए और सुपर टैकल हो गए। इस तरह पटना ने सात अंक की लीड के साथ मैच अपने नाम कर लिया और मुंबा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए एलिमिनेटर-1 में जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ भिड़ना तय किया। 

Related Topic:#Sports News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap