logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली ने तोड़ा संगाकारा का रिकॉर्ड, मगर सचिन से पीछे

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली कुमार संगाकारा से आगे निकल चुके हैं। अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, लेकिन फासला काफी लंबा है।

Virat Kohli.

विराट कोहली। ( Photo Credit: PTI)

विराट कोहली वनडे क्रिकेट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पछाड़ते हुए 14,240 रनों का मुकाम हासिल कर लिया है। अब विराट कोहली सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं।

 

कुमार संगाकारा ने 404 वनडे मैचों की 380 पारियों में कुल 14,234 रन बनाए हैं। अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने संगाकारा से 101 कम मैच खेले हैं। महज 305 मैचों की 293 पारियों में 14,240 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। 

 

यह भी पढ़ें: 2 मैच बाद मिला मौका, प्रसिद्ध कृष्णा ने अगरकर के ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

शतक के मामले में कोहली आगे

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 463 मैचों की 452 पारियों में 18,426 रन बनाए हैं। शतक के मामले में विराट कोहली संगाकारा और तेंदुलकर दोनों से आगे हैं। सचिन ने कुल 49, संगाकारा ने 25 और विराट कोहली ने 51 शतक जड़े हैं। 

 

यह भी पढ़ें: बड़े होकर क्या बनेंगी? धोनी की बेटी जीवा ने बताया अपना सपना

सचिन के अर्धशतक सबसे ज्यादा

अर्धशतक के मामले में कोहली सचिन और कुमार संगाकारा से काफी पीछे हैं। सचिन ने 96 और संगाकारा ने 93 अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं विराट कोहली के नाम 75 वनडे अर्धशतक हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे की एक पारी में सर्वाधिक 200 रन बनाए हैं। वहीं कोहली का सर्वाधिक स्कोर 183 है। कुमार संगाकारा ने सबसे बड़ी पारी 169 रनों की खेली है।

नौ विकेट से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त

सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे में विराट कोहली ने नाबाद 74 रन की पारी खेली। उन्होंने 81 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 7 चौके जड़े। रोहित शर्मा ने 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 121 रन की शानदार पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा। शुभमन गिल ने 26 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने नौ विकेट से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap