• SYDNEY 25 Oct 2025, (अपडेटेड 25 Oct 2025, 3:42 PM IST)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में महंगे जरूर रहे लेकिन 1 विकेट लेते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। प्रसिद्ध ने अजीत अगरकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
नाथन एलिस का विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते प्रसिद्ध कृष्णा, Photo Credit: BCCI/X
प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडेसीरीज के पहले दो मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। उनके ऊपर अर्शदीप सिंह को तरजीह दी गई। सिडनी में शनिवार (25 अक्टूबर) को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध सिडनी में शुरुआत में लय में नहीं लगे। उनकी पहली गेंद को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेलमार्श ने छक्के के लिए भेज दिया। इसके बादतीसरीगेंदपरट्रेविसहेडनेचौकाजड़ा।
प्रसिद्ध ने अपने पहलेओवर में 13 रन खर्चे। कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें पावरप्ले में एक ओवर और दिया, जिसमें उन्होंने 3 रन दिए। इसके बाद उन्हें अटैक से हटाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का 24वां और 26वां ओवर डलवाया गया। प्रसिद्ध को यहां भी सफलता नहीं मिली। उनकी अब सीधे डेथओवर्स में वापसी हुई। पारी का 42वां ओवरलेकरआएप्रसिद्धकोलोअरऑर्डरबल्लेबाजनाथनएलिसनेदोलगातारचौकेलगाए। एलिस ने उनके अगले ओवर में भी चौका जड़ा। प्रसिद्ध ने इसके बाद वापसी की और एलिस का विकेट चटकाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का आठवां मैच खेल रहे प्रसिद्ध ने 7 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया। प्रसिद्ध महंगे जरूर रहे लेकिन एलिस के विकेट के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, अगरकर के नाम टीम इंडिया के लिए पहले 8 वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे। प्रसिद्ध ने भी एलिस को चलता कर अपने विकेटों की संख्या 19 पहुंचा दी है। वह अब अगरकर के बराबर खड़े हो गए हैं।
अंपायर के साथ मस्ती के मूड में प्रसिद्ध कृष्णा, Photo Credit: PTI
हर्षित राणा ने भी एलीटलिस्ट में ली एंट्री
पेसबॉलिंगऑलराउंडर हर्षित राणा ने सिडनी में अपने वनडेकरियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। हर्षित की धारदार बॉलिंग की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 पर ही समेट दिया। 23 साल के हर्षित अपना आठवां वनडे मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने भी पहले 8 वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। वह ऑफ स्पिनररविचंद्रन अश्विन (16 विकेट) की बराबरी पर हैं।