logo

ट्रेंडिंग:

2 मैच बाद मिला मौका, प्रसिद्ध कृष्णा ने अगरकर के ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में महंगे जरूर रहे लेकिन 1 विकेट लेते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। प्रसिद्ध ने अजीत अगरकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Prasidh Krishna ODI

नाथन एलिस का विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते प्रसिद्ध कृष्णा, Photo Credit: BCCI/X

प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। उनके ऊपर अर्शदीप सिंह को तरजीह दी गई। सिडनी में शनिवार (25 अक्टूबर) को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध सिडनी में शुरुआत में लय में नहीं लगे। उनकी पहली गेंद को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने छक्के के लिए भेज दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका जड़ा

 

प्रसिद्ध ने अपने पहले ओवर में 13 रन खर्चे। कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें पावरप्ले में एक ओवर और दिया, जिसमें उन्होंने 3 रन दिए। इसके बाद उन्हें अटैक से हटाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का 24वां और 26वां ओवर डलवाया गया। प्रसिद्ध को यहां भी सफलता नहीं मिली। उनकी अब सीधे डेथ ओवर्स में वापसी हुई। पारी का 42वां ओवर लेकर आए प्रसिद्ध को लोअर ऑर्डर बल्लेबाज नाथन एलिस ने दो लगातार चौके लगाएएलिस ने उनके अगले ओवर में भी चौका जड़ा। प्रसिद्ध ने इसके बाद वापसी की और एलिस का विकेट चटकाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

 

यह भी पढ़ें: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

अगरकर के बराबर पहुंचे प्रसिद्ध

अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का आठवां मैच खेल रहे प्रसिद्ध ने 7 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया। प्रसिद्ध महंगे जरूर रहे लेकिन एलिस के विकेट के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, अगरकर के नाम टीम इंडिया के लिए पहले 8 वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे। प्रसिद्ध ने भी एलिस को चलता कर अपने विकेटों की संख्या 19 पहुंचा दी है। वह अब अगरकर के बराबर खड़े हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: बड़े होकर क्या बनेंगी? धोनी की बेटी जीवा ने बताया अपना सपना

अंपायर के साथ मस्ती के मूड में प्रसिद्ध कृष्णा, Photo Credit: PTI

हर्षित राणा ने भी एलीट लिस्ट में ली एंट्री

पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा ने सिडनी में अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। हर्षित की धारदार बॉलिंग की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 पर ही समेट दिया। 23 साल के हर्षित अपना आठवां वनडे मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने भी पहले 8 वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। वह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (16 विकेट) की बराबरी पर हैं।

पहले 8 वनडे के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • अजीत अगरकर/प्रसिद्ध कृष्णा - 19 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह - 17 विकेट
  • आर अश्विन/हर्षित राणा - 16 विकेट

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap