logo

ट्रेंडिंग:

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में महिला वर्ल्ड कप खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा में भारी चूक हुई है। टीम होटल से कैफे जा रही दो खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Australia Women's Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स, Photo Credit: PTI

महिला वर्ल्ड कप 2025 में अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर में है। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की टक्कर साउथ अफ्रीका से होनी है। साउथ अफ्रीकी टीम ने भी अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ऐसे में ये दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबले से पहले आज (25 अक्टूबर) होल्कर स्टेडियम में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेंगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है

 

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल द नेबरहुड कैफ जा रही थीं। तभी एक बाइक सवार उनका पीछा करने लगा। उसने सफेद शर्ट और काली कैप पहनी हुई थी। बाइक सवार तेजी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास आया और उनमें से एक को गलत तरीके से छुआ और भाग निकला। इस घटना से दोनों खिलाड़ी सहम गईं। उन्होंने तुरंत सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया

 

यह भी पढ़ें: हो गया ऐलान, भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह खेलेगी दूसरी टीम

खजराना निवासी आरोपी गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने डैनी सिमंस को मैसेज किया और उन्हें अपनी लोकेशन भेजी। इसकी जानकारी मिलते ही सिमंस ने उनकी मदद के लिए कार भेजवाया और खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया। खिलाड़ियों ने मनचले के बाइक का नंबर नोट कर लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा नाम हैं।

 

यह भी पढ़ें: बड़े होकर क्या बनेंगी? धोनी की बेटी जीवा ने बताया अपना सपना

 

खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाने के बाद सिमंस ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस तुरंत ऐक्शन में आई और MIG, खजराना, परदेशीपुरा, कनाड़िया थाने की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। घटना स्थल के आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले गए और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मुताबिक, आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई है। अकील के ऊपर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap