logo

ट्रेंडिंग:

रमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज

भारतीय सर्फर रमेश बुधियाल ने इतिहास रच दिया है। वह एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं।

Ramesh Budihal

रमेश बुधियाल। (Photo Credit: SAI/X)

भारत के रमेश बुधियाल ने रविवार (10 अगस्त) को एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रच दिया। तमिलनाडु के महाबलिपुरम में हुए इस कम्पटीशन के फाइनल में रमेश ने 12.60 पॉइंट्स स्कोर किए और तीसरे स्थान पर फिनिश किया और देश को ब्रॉन्ज मेडिल दिलाया। रमेश एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं। उनके फाइनल में तीसरे स्थान पर फिनिश करने से भारत को 2026 एशियन गेम्स में अतिरिक्त कोटा मिल सकता है।

 

एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप ओपन मेंस कैटेगरी का गोल्ड साउथ कोरिया के कनोआ हीजे ने जीता। उन्होंने 15.17 पॉइंट्स स्कोर किए। वहीं इंडोनेशिया के पजार एरियाना ने 14.57 पॉइंट्स के साथ सिल्वर मेडल जीता।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पिटे राशिद खान ने अपनी खोई फॉर्म कैसे हासिल की?

'लोगों का सपोर्ट अद्भुत'

ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद रमेश बोले, 'मेरे पास कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। फाइनल में पहुंचना गर्व की बात है। लोगों के सपोर्ट से इस खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। तट (बीच) पर लोगों का चीयर करना अद्भुत था। मैंने यह प्रदर्शन टीम और देश के लिए किया है। मैं लोगों के सपोर्ट का आभारी हूं'

 

शनिवार को रमेश ने फाइनल में जगह बनाई थी। यहां तक पहुंचने वाले वह पहले भारतीय बने थे। उनके कोच समाई रेबौल ने कहा, 'खास बात है कि रमेश के फाइनल में पहुंचने के अलावा सेमीफाइनल में भी दो खिलाड़ी पहुंचे थे। इस खेल के लिए यह वाकई अच्छा है'

 

भारतीय कोच ने कहा, 'हमारे अलग-अलग टारगेट थे जिन्हें हम पहले ही हासिल कर चुके थे। इसलिए दबाव थोड़ा कम था। पूरा प्लान रमेश पर से दबाव हटाने का था ताकि वह फ्री होकर अच्छा कर सके। मुझे गर्व है कि उसने ऐसा ही किया।'

 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान इस खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, बुलानी पड़ी एंबुलेंस

 

 

साउथ कोरिया ने अंडर-18 कैटेगरी में भी जीता गोल्ड

ओपन विमेंस कैटेगरी में जापान की अनरी मात्सुनो (14.90 पॉइंट्स) ने हमवतन सुमोमो सातो (13.70) की कड़ी चुनौती को पार कर गोल्ड मेडल जीता। थाईलैंड की इसाबेल हिग्स ने 11.76 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया। साउथ कोरिया के कनोआ हीजे ने 14.33 पॉइंट्स हासिल कर अंडर-18 बालक कैटेगीर में गोल्ड जीता।

 

चीन के शिदोंग वू (13.10) और शुलोउ जियांग (8) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज जीते। लड़कियों के अंडर-18 कैटेगरी में चीन की सिकी यांग ने 14.50 पॉइंट्स के साथ गोल्ड और उनकी हमवतन शुहान जिन (10.33) ने सिल्वर मेडल जीता। थाईलैंड की इसाबेल (8.10) ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

कौन हैं रमेश बुधियाल?

रमेश बुधियाल केरल के कोवलम के रहने वाले हैं। उन्होंने 5 साल की उम्र में ही सर्फिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कोवलम सर्फ क्लब से सर्फिंग की बारीकियों को सीखा। रमेश बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उनकी मां आज भी कोवलम के तट पर हैंडीक्राफ्ट की दुकान चलाती हैं। रमेश के लिए 2024 सीजन काफी मुश्किल रहा था। उनके पिता का निधन हो गया था और वह मालदीव में हुए एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सके थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap