भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में रोहित ने 27वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बाद वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दुनिया के 14वें बल्लेबाज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर - 34357 रन
- विराट कोहली - 27910 रन
- राहुल द्रविड़ - 24208 रन
- रोहित शर्मा - 20048 रन
यह भी पढ़ें: क्विंटन डीकॉक जैसा कोई नहीं, शतक ठोक कोहली-संगाकारा को छोड़ा पीछे
रोहित ने डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित ने 20 हजार रन का जादुई आंकड़ा छूने के बाद अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया और अपने वनडे करियर की 61वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके लिए उन्होंने 54 गेंद ली। रोहित ने इस दौरान इंटनरेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया। साउथ अफ्रीकी दिग्गज डिविलियर्स ने टेस्ट, वनडे और टी20I में कुल 20014 रन बनाए थे। अब रोहित उनसे आगे निकल गए हैं।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने क्या टोटका किया कि टीम इंडिया टॉस जीत गई? VIDEO
75 रन बनाकर आउट हुए रोहित
विशाखापट्टनम में 271 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम को धांसू शुरुआत देने के बाद रोहित 73 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित अपने 34वें वनडे शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन केशव महाराज के खिलाफ स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।
रोहित का इंटरनेशनल करियर
रोहित ने साल 2007 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। अपने 18 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 67 टेस्ट, 279 वनडे और 159 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में रोहित के नाम 4301 और टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन दर्ज है। वह इन दोनों फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल में ऐक्टिव हैं। रोहित ने वनडे में 11516 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 50 शतक लगाए हैं।