• SYDNEY 25 Oct 2025, (अपडेटेड 25 Oct 2025, 5:25 PM IST)
'हिटमैन' रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धांसू वापसी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में शतक जड़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
सिडनी में बैटिंग करते रोहित शर्मा, Photo Credit: PTI
रोहित शर्मा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया के 'हिटमैन' ने अपने इंटरनेशनल करियर का 50वां शतक जड़ दिया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे वनडे में 105 गेंद में सेंचुरी पूरी कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में सचिनतेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मास्टर ब्लास्टरसचिनतेंदुलकर ने 9 शतक लगाए थे। अब रोहित उनके बराबर पहुंच गए हैं।
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 10 सेंचुरी ठोकी है। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के सामने 9 शतक जड़े हैं।
शतक जड़ने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते रोहित शर्मा। बगल में खड़े हैं विराट कोहली, Photo Credit: BCCI/X
कोहली-संगाकारा को छोड़ा पीछे
रोहित ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा। कोहली और संगाकारा के नाम ऑस्ट्रेलिया में 5-5 वनडे शतक हैं। रोहित के नाम 6 शतक हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिडनी में दमदार पारियां खेल भारतीय टीम को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई। रोहित ने 125 गेंद में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए। कोहली ने 81 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 236 रन पर सिमट गई थी। रोहित-कोहली ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 168 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को 69 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचाया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने क्लीनस्वीप को टाला।
कोहली और रोहित ने वनडे क्रिकेट में 12वीं बार 150 प्लस रन की साझेदारी की। उन्होंने सचिनतेंदुलकर और सौरवगांगुली के वर्ल्डरिकॉर्ड की बराबरी की। सचिन-गांगुली ने भी वनडे में 12 बार 150 से ज्यादा रन की साझेदारी निभाई है।