टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 टेस्ट मैचों में रोहित 31 रन ही बना सके थे। इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला शांत रहा था। ऐसे में रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है। वह मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास करने जा रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक रणजी मैच भी खेलेंगे।
10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे रोहित?
रोहित शर्मा ने मुंबई टीम मैनेजमेंट को बताया है कि वह मंगलवार (14 जनवरी) को रणजी ट्रॉफी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे। मुंबई को अगले रणजी लीग मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उतरना है। इस मुकाबले के लिए मुंबई की टीम मंगलवार को तैयारियां शुरू करने वाली है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा रणजी मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसकी जानकारी उन्होंने अभी तक नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी खेलने उतरेंगे रोहित शर्मा! हिटमैन ने वापसी के लिए कसी कमर
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक सूत्र ने अखबार को बताया, रोहित मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन के लिए आएंगे। लेकिन अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी मैच खेलेंगे या नहीं। वह एमसीए को उचित समय पर सूचित करेंगे।' बता दें कि रोहित ने 2015 के बाद से एक भी रणजी मैच नहीं खेला है।
गंभीर ने दी थी घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत दी थी। गंभीर ने सिडनी टेस्ट के बाद कहा था, 'मैं हमेशा चाहता हूं कि सभी घरेलू क्रिकेट खेलें। सिर्फ एक मैच नहीं, अगर वे उपलब्ध हैं और टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं तो हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए।' गंभीर ने आगे कहा, 'अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट के लिए वैसे खिलाड़ी कभी नहीं निकलेंगे जैसे चाहिए।'