भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इससे पहले भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने से फैसला किया है। उनकी जगह किसी नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप भी किया जा सकता है।
सेलेक्टर्स के फैसले को BCCI का समर्थन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता था कि रोहित टेस्ट टीम के कप्तान बने रहें लेकिन सेलेक्टर्स ने रेड बॉल फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन का हवाला देते हुए नया कप्तान चुनने का फैसला किया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI सेलेक्टर्स को मानने के लिए तैयार है। रोहित वनडे टीम के कप्तान रहेंगे।
यह भी पढ़ें: मां-बाप चाहते थे पढ़े, बेटा बना क्रिकेटर, IPL में डेब्यू, कौन हैं कुणाल सिंह राठौड़?
BCCI के एक सूत्र ने अखबार को बताया, 'सेलेक्टर्स की सोच साफ है। वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान चाहते हैं और रेड बॉल फॉर्म को देखते हुए रोहित कप्तान के तौर पर फिट नहीं बैठते। सेलेक्टर्स अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल के लिए एक युवा लीडर तैयार करना चाहते हैं। सेलेक्शन कमिटी ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि रोहित टीम की कमान नहीं संभालेंगे।'
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
रोहित की कप्तानी में लगातार दो सीरीज हारी टीम इंडिया
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दो टेस्ट सीरीज हार चुकी है। टीम इंडिया को घर में न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। रोहित पैटरनिटी लीव पर होने के चलते BGT का पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। वहीं आखिरी टेस्ट से पहले उन्होंने खुद को प्लेइंग-XI से बाहर रखा था।