भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ी बहस टीम इंडिया के दो सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर छिड़ी हुई है। इसी माहौल के बीच पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक जोरदार बयान देकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। शास्त्री ने उन लोगों पर सीधा हमला बोला है जो उनकी नजर में कोहली और रोहित की छवि और करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विराट और रोहित जैसे ODI दिग्गजों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। उन्होंने इस मुद्दे पर ‘कुछ लोगों’ को कड़ी चेतावनी भी दी।
उनके इस बयान को मौजूदा चयन समिति और टीम मैनेजमेंट के लिए एक सख्त संदेश माना जा रहा है, खासकर तब जब दोनों खिलाड़ी टेस्ट और T20 से संन्यास के बाद सिर्फ सीमित मैच खेल रहे हैं और 2027 ODI वर्ल्ड कप में उनके संभावित सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ऐसे में शास्त्री की यह प्रतिक्रिया केवल दो खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भीतर चल रही उस खींचतान की ओर भी इशारा करती है, जिसे वह टीम के लिए खतरनाक मानते हैं।
यह भी पढ़ें: जिसे धोनी ने समझा 'नौसिखिया', उसने सरफराज-सूर्या की मुंबई को हिला डाला
'रोहित और विराट के साथ खिलवाड़ नहीं हो सकता है...'
रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा ODI के दिग्गज हैं। आप इस स्तर के खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं।' उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों को उस शोर-शराबे से ऊपर बताया जो इन दिनों उनकी जगह और भूमिका को लेकर मचा हुआ है, खासकर जब भारत की ODI वर्ल्ड कप योजनाओं की चर्चा हो रही है।
ये बयान ऐसे समय आए हैं जब एक नई सोच उनके लंबे करियर और खेलने की शैली पर सवाल उठा रही है, खासकर इसलिए क्योंकि दोनों टेस्ट और T20 से संन्यास ले चुके हैं। शास्त्री ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यह साफ था कि वे किन लोगों को निशाने पर ले रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि आखिर यह 'खिलवाड़' कौन कर रहा है, तो उन्होंने थोड़ा रहस्यमय जवाब दिया।
'खिलवाड़ करने वाले लोग गायब हो जाएंगे...'
उन्होंने कहा, 'कुछ लोग ये कर रहे हैं। बस इतना ही कहूंगा।' इसके बाद उन्होंने चेतावनी दी और कहा, 'अगर ये दोनों सही मायने में फॉर्म में आ गए और सही बटन दबा दिए, तो जो लोग खिलवाड़ कर रहे हैं, वे बहुत जल्दी गायब हो जाएंगे।' शास्त्री की ये बयानबाजी साफ तौर पर चयन समिति और टीम मैनेजमेंट के लिए संदेश मानी जा रही है कि वे इन साबित मैच-विनर्स का साथ दें और उनकी राह में मुश्किलें न खड़ी करें।
यह भी पढ़ें: IPL स्टार आयुष बदोनी ने SMAT में काटा गदर, दिल्ली को दिलाई तीसरी जीत
दोनों खिलाड़ियों को फिट रहने की दी गई सलाह
2027 ODI वर्ल्ड कप को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। आलोचक कह रहे हैं कि मैच प्रैक्टिस की कमी से उनकी ODI टीम में जगह मुश्किल हो सकती है। दोनों खिलाड़ियों से कहा गया कि वे फिट रहने के लिए घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट खेलें। रोहित ने BCCI के नियम मानते हुए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए हामी भर दी लेकिन शुरू में कोहली ने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। बाद में चयनकर्ताओं के समझाने पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।