इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में राहुल को ऑक्शन में उतरना पड़ा। सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा। एलएसजी ने अपने पूर्व कप्तान के लिए बोली तक नहीं लगाई। टीम के मालिक संजीव गोयनका के बयान से पहले ही क्लीयर हो गया था कि वे राहुल को फिर अपने साथ नहीं जोड़ना चाहते।
राहुल को सबके सामने सुनाया
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले LSG ने 51 करोड़ रुपए की लागत में निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था। रिटेंशन के ऐलान के बाद गोयनका ने कहा था कि उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिन्होंने अपने पर्सल गोल के बजाय टीम को प्राथमिकता दी। गोयनका के इस बयान ने आईपीएल 2024 के दौरान राहुल के साथ हुई उनकी तकरार की यादें फिर से ताजा कर दी थीं। दरअसल, अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को 10 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद गोयनका बेहद गुस्से में राहुल के साथ बातचीत करते देखे गए थे।
'राहुल मेरे लिए परिवार की तरह'
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो को देख कोई भी अंदाजा लगा सकता था कि एलएसजी के ओनर टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और राहुल को डांट रहे हैं। फैंस के निशाने पर आने के बाद गोयनका ने राहुल को घर बुलाकर मामले को ठंडा करने की कोशिश की थी। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर उनके बयान ने आग में घी डालने का काम किया। अब राहुल के दूसरी टीम में जाने के बाद गोयनका ने उन्हें शरीफ इंसान बताया है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
संजीव गोयनका ने TRS पॉडकास्ट पर कहा, 'वो हमेशा मेरे लिए एक परिवार की तरह रहे हैं और रहेंगे। उन्होंने तीन साल तक लखनऊ की कप्तानी की और अपने कार्यकाल के दौरान शानदार नतीजे दिए। चाहे जो कुछ भी हो मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं। वह बहुत शरीफ इंसान हैं और मैं चाहता हूं कि उनके जैसे शरीफ आदमी के साथ सब कुछ अच्छा हो। वह बहुत टैलेंटेड भी हैं और मैं चाहता हूं कि वह अपना टैलेंट दुनिया को दिखाएं। मुझे पूरा यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।'