logo

ट्रेंडिंग:

'एशिया कप न लेना परेशान करेगा,' टीम इंडिया से बोले शोएब मलिक

टीम इंडिया ने एशिया कप जीतने के बाद भी पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है। अब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने कहा है कि भारत को इससे नुकसान होगा।

Shoaib Malik

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक। (Photo Credit: Social Media)

एशिया कप में भारत को शानदारी जीत मिली है। जीत के बाद खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। मोहसिन नकवी एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ हैं, वही यह ट्रॉफी, विजेता भारतीय टीम को सौंपने वाले थे। भारतीय खिलाड़ियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया है। मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने पर BCCI ने कहा है कि एक शख्स जो भारत से जंग लड़ रहा हो, उससे कैसे ट्रॉफी ले सकते हैं। एशिया कप ट्रॉफी न लेने के फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन शोएब मलिक ने भारतीय टीम की आलोचना की है। 

मोहसिन नकवी के बारे में अब कहा जा रहा है कि वह ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए हैं। शोएब मलिक ने कहा है कि आज नहीं, भारत के इस फैसले का असर आने वाले दिनों पर पड़ेगा। कुछ साल बाद यह फैसला भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी इसे हासिल करने के लिए दिन-रात एक करते हैं, इसका असर सब पर होता है। 

यह भी पढ़ें: 55 मिनट तक छिपती रही PAK टीम, बाहर आई तो लगे 'India-India' के नारे

'भारत को यह परेशान करेगा'

शोएब मलिक, पूर्व कैप्टन, पाकिस्तान:-
देखिए, एशिया कप जीतने के लिए खिलाड़ियों पर कितना दबाव था। कितनी गर्मी में उन्हें खेलना पड़ा। उन्होंने कितनी मेहनत की। उन्होंने इतनी मेहनत क्यों की? एशिया कप ट्रॉफी जीतने के लिए, टूर्नामेंट जीतने के लिए। इतनी मेहनत करने के बाद भी आप ट्रॉफी लेने नहीं आते। यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी, और वह भी इतने करीबी मैच के बाद। यह एक शानदार पल था। देखिए आज वे इस जीत का जश्न मना रहे होंगे। लेकिन कुछ साल बाद, यह उन्हें परेशान करेगा। 

शोएब मलिक ने कहा, 'वे सोचेंगे हमने ट्रॉफी जीती थी। हमने कड़ी मेहनत की थी। वे एथलीट और स्पोर्ट्समैन हैं। एक स्पोर्ट्समैन का काम बस इतना ही होता है कि वह मैदान में आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।'

यह भी पढ़ें: एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI कितना इनाम देगी? सामने आई डिटेल

मोहसिन नकवी के खिलाफ गुस्सा क्यों है?

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कई बार ऐसी हरकतें कीं हैं कि उन पर लोग भड़कते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें एक तस्वीर थी जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान आगा और शाहीन शाह अफरीदी फाइटर जेट्स बैकग्राउंड में फ्लाइट सूट पहने नजर आए। टूर्नामेंट के दौरान मोहसिन नकवी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें एक विमान क्रैश होता दिख रहा था। 

कैप्टन सूर्य कुमार ने क्या कहा?

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव:-
मैंने कभी नहीं देखा कि किसी चैंपियन टीम को ट्रॉफी न मिले। हम इसके हकदार थे। मेरे लिए असली ट्रॉफी मेरे 14 साथी खिलाड़ी हैं, और वे मेरी यादों में रहेंगे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap