आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले श्रेयस अय्यर के बल्ले से तूफानी पारी आई है। श्रेयस ने यह धमाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया है। आज (23 नवंबर) से शुरू हुए इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने मुंबई की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ 57 गेंद में नाबाद 130 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उनके बल्ले से निकली इस धमाकेदार पारी की गूंज सऊदी अरब के जेद्दा तक सुनाई देगी, जहां 24 और 25 नवंबर को आईपीएल की बड़ी नीलामी होनी है।
ऑक्शन में कितना होगा फायदा?
श्रेयस ने पिछले सीजन अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था। हालांकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया। केकेआर फ्रैंचाइजी ने रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को अपने साथ बरकरार रखने का फैसला किया। जिसके चलते श्रेयस अय्यर ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे। ऐसे में उन्होंने सही समय पर अपने बल्ले से धूम मचाकर जेद्दा पहुंचे फ्रैंचाइजियों के थिंक टैंक को अपना संदेश भेज दिया है।
आमतौर पर मौजूदा फॉर्म खिलाड़ियों को ऑक्शन में काफी फायदा पहुंचाता है। अब देखना होगा कि श्रेयस अय्यर की कितनी बड़ी बोली लगती है। वह कप्तानी के भी अच्छे विकल्प हैं। श्रेयस ने यह पारी बतौर कप्तान खेली है। नीलामी में ऐसी 5 टीमें बैठने वाली हैं, जिनके पास कप्तान नहीं हैं। इसे देखते हुए समझा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर हाई डिमांड में रहने वाले हैं।
मुंबई ने खड़ा किया 250 रन का स्कोर
हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी मुंबई को दूसरे ओवर में ही अंगकृष रघुवंशी के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद श्रेयस अय्यर शो देखने को मिला। नंबर 3 पर उतरे मुंबई के कप्तान ने पहले पृथ्वी शॉ (22 गेंद में 33) और फिर शम्स मुलानी (24 गेंद में 41) के साथ मिलकर मुंबई को 250 के स्कोर तक पहुंचा दिया। गोवा के लिए खेल रहे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 4 ओवर में 48 रन लुटाए।