इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। श्रेयस अय्यर अब डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी चोट के बारे में पूरी जानकारी दी है।
BCCI ने बताया कि अय्यर के पेट में गंभीर चोट लग गई थी, जिससे उनकी स्प्लीन यानी तिल्ली में चोट आ गई थी और इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई थी। हालांकि, डॉक्टरों ने उनकी ब्लीडिंग को तुरंत रोक दिया था। BCCI ने बताया कि मंगलवार को उनका स्कैन किया गया, जिसमें उनकी हालत में सुधार देखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
सिडनी में 25 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया था। इसी मैच में अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी का कैच लपका था। इसी दौरान उनके बाईं पसली में चोट लग गई थी। ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। इस मैच में अय्यर टीम इंडिया की उपकप्तानी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें-- बांग्लादेशी गेंदबाजों को बेदम करने वाले रोवमैन पॉवेल के रिकॉर्ड क्या हैं?
BCCI ने अब क्या बताया?
BCCI ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अय्यर की हालत के बारे में जानकारी दी है। BCCI ने बताया कि '25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें पेट में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी तिल्ली में चोट लग गई और इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई।'
आगे बयान में बताया गया है, 'ब्लीडिंग को तुरंत बंद कर दिया गया। उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया गया है। 28 अक्टूबर को दोबारा किए गए स्कैन में काफी सुधार दिखा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।'

BCCI ने बताया कि बोर्ड की मेडिकल टीम भी सिडनी में है। साथ ही साथ भारत की एक्सपर्ट टीम भी उनकी सेहत पर नजर रख रही है।
यह भी पढ़ें-- T20 2025: क्या भारत पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया पर भारी, क्या कहते हैं अब तक के रिकार्ड?
सूर्या कुमार यादव ने क्या कहा?
टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया में ही है। अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसका पहला मैच बुधवार को ही होना है।
टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्या कुमार यादव ने कहा कि अय्यर की सेहत में सुधार के बारे में जानकर खुशी हुई। उन्होंने कहा, 'हम डॉक्टर नहीं हैं। जब हमने बाहर से देखा कि अय्यर ने कैच पकड़ लिया है तो ऐसा लग रहा था कि सबकुछ ठीक है। लेकिन हममें से कोई भी वहां मौजूद नहीं था। जो लोग वहां थे, वे ही बता सकते हैं कि असल में हुआ क्या था। उन्हें मेडिकल टीम के पास ले जाया गया और हमें बताया गया कि क्या हुआ था।'
सूर्या ने कहा, 'उसके बाद हमने उनसे बात की तो वह सही से बात कर रहे थे तो हमें लगा कि अब उनकी हालत थोड़ी बेहतर है।'
उन्होंने कहा कि भगवान उनके साथ है और वह बहुत अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। सूर्या ने कहा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और हम उन्हें अपने साथ घर ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली उमा छेत्री कौन हैं?
आसानी से जीत गई थी टीम इंडिया
वनडे सीरीज के दो मैच हारने के बाद तीसरा मैच टीम इंडिया आसानी से जीत गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाए थे।
इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने 125 बॉल पर 121 रन बनाए थे। जबकि, विराट ने 81 बॉल पर 74 रन की पारी खेली थी। दोनों नाबाद ही रहे। टीम इंडिया ने 38.3 ओवर में ही इस मैच को जीत लिया था। टीम इंडिया ने यह मैच 9 विकेट से जीता था।