शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा किसी सुनहरे सपने सम कम साबित नहीं हो रहा है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में ही 600 से ज्यादा रन बना दिए हैं। शुभमन ने 6 पारियों में 101.16 की औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 डबल सेंचुरी शामिल है। उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 प्लस स्कोर कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी। अब वह 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। एक नजर पूरी लिस्ट पर।
19 साल पुराने रिकॉर्ड से 25 रन दूर
शुभमन गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बनने से 25 रन दूर हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम हैं, जिन्होंने 2006 में 4 मैचों में 90.14 की औसत से 631 रन बनाए थे। शुभमन मैनचेस्टर में ही इस 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
भारत बनाम इंग्लैंड सिंगल टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में घरेलू सीरीज में 5 मैचों में 712 रन बनाए थे। मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन 106 रन बनाते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे।
वहीं किसी एक भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज गूच ने भारत के खिलाफ 1990 टेस्ट सीरीज में 752 रन बनाए थे। गूच का रिकॉर्ड तोड़ने से शुभमन 146 रन दूर हैं।
यह भी पढ़ें: ICC ने इंग्लैंड को दी WTC फाइनल की मेजबानी, BCCI को लगा झटका
शुभमन बनेंगे नंबर-1 कप्तान?
शुभमन गिल के पास किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बनने का भी मौका है। उन्हें सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 126 रन की जरूरत है। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में बतौर कप्तान 732 रन बनाए थे। शुभमन मैनचेस्टर में ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर नंबर-1 भारतीय कप्तान बनना चाहेंगे।
यही नहीं अगर वह मैनचेस्टर टेस्ट में 168 रन बटोरने में कामयाब रहते हैं तो मौजूदा सीरीज में उनके रनों की संख्या 775 पहुंच जाएगी और वह गावस्कर के एक और बड़े को रिकॉर्ड तोड़ देंगे। दरअसल, सुनील गावस्कर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टेस्ट में से 4 खेले थे और 774 रन जड़कर रिकॉर्ड बनाया था। शुभमन जिस कदर की फॉर्म में हैं, वह मैनचेस्टर में ही इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने के करीब ऋषभ पंत
गावस्कर-ब्रैडमैन की करेंगे बराबरी?
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शुभमन 3 शतक लगा चुके हैं। मैनचेस्टर में शतक लगाते ही वह बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने कप्तानी करते हुए सिंगल टेस्ट सीरीज में 4-4 शतक लगाए हैं।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान
- डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत - 4 शतक (1947)
- सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज - 4 शतक (1978/79)